भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती को सुभाष चौक सरकण्डा में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया
स्काउट ने पराक्रम दिवस मनाया- बिलासपुर । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती को सुभाष चौक सरकण्डा में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने बताया कि मान. शैलेष पाण्डेय जी विधायक के मुख्य आतिथ्य, राज्य उपाध्यक्ष स्काउट चन्द्र प्रकाश बाजपेई, राज्य आयुक्त गाइड डॉ. उषा किरण बाजपेई, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेन्द्र शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में सुभाष जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेता जी के द्वारा देश के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही गई।इस अवसर पर आजीवन सदस्य सदस्य स्काउट चन्द्र प्रदीप बाजपेई, डॉ. शंकर यादव, सुभाष ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड माधुरी यादव,रत्ना दास, लता यादव, आरती आनंद, मनोज दुबे, संतोष तंबोली, विमलेश राव भोंसले, रविन्द्र गढ़ेवाल सहित बड़ी संख्या में स्काउट, गाइड,रोवर एवं रेंजर उपस्थित रहे। सादर प्रकाशनार्थ 🙏 विजय यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट 7898759739