सिंधी समाज की महिलाओं ने लाला लोई मकर संक्रांति तिर्मुरी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

सिंधी समाज की महिलाओं ने लाला लोई मकर संक्रांति तिर्मुरी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

सिंधी समाज की महिलाओं ने लाला लोई मकर संक्रांति तिर्मुरी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया

सिंधी समाज की महिलाओं ने लाला लोई मकर संक्रांति तिर्मुरी त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया


भारत त्योहारों का देश है या विभिन्न त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से मनाए जाते हैं ऐसा ही त्यौहार मकर संक्रांति जो सिंधी समाज के द्वारा लाल लोई और तिरमूरी के रूप में मनाया जाता है इसका आयोजन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग एवम भारतीय सिंधू सभा महिला विंग द्वारा विनोबा नगर आर 8 के गार्डन में किया गया जिसमे बड़ी संख्या में हर उम्र की महिलाएं और बच्चे शामिल हुए जिसका उद्देश्य अपनी सनातन संस्कृति को कायम रखना व युवा पीढ़ी को अपने त्योहारों से अपनी संस्कृति से जोड़ना था।

कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल साईं के भजन से की गई कार्यक्रम में विभिन्न तरह के खेल खेले गए जिसमें विजेता रहे मेघा जेसवानी,गरिमा शाहनी ,आशा जेसवानी ममता रामचदानी पंचुल्टि मे और बच्चों में मोहित नागवानी ,गुजन सतवानी,प्रियाशी हिरवानी प्राशी चागलानी, आदित्य आहूजा विजयी रहे.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री विनीता भावनानी व टिम ने सामूहिक रूप से विश्व की सुख शांति,स्वस्थ के लिए प्रार्थना की व सभी ने संकल्प लेकर अपने अवगुणों को अग्नि में समर्पित किया व समाज व देश के लिए श्रेष्ठ कार्य करने का संकल्प लिया .. पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मेहानी एवम भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती गरिमा शाहिनी ने सभी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
  
कार्यक्रम में कंचन मलघानी, लता जेसवानी, माया साबवानी, गरिमा शाहनी, चंदा ठाकुर, कविता मंगवानी ,कविता चिमनानी,भावना विधानी,ज्योति गुरु नानी,रेशमा तोलानी, सोनी बेहरानी, मोनिका सिदारा,दीपा सचदेव , मीरा सचदेव ,नीतू लधानी, रेखा भोजवानी, मीत चगलानी ,रेखा आहूजा, ट्विंकल आडवाणी,कृति लालवानी, राजकुमारी मेहानी,अनु आहुजा, विमला हरियानी,दीपा आहूजा,आदि थे..सर्वे भवन्तु सुखिनः के मंत्र से समापन हुआ अंत में रात्रि पंचायत की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती नीलू गिडवानी द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापन किया गया..

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3