दो दिवसीय शाला उत्सव 2023 का हुआ आयोजन
खंडसरा: हायर सेकेंडरी स्कूल खंडसरा में हुआ दो दिवसीय शाला उत्सव 2023 का आयोजन जिसके तहत प्रथम दिवस प्रश्न मंच ,मेहंदी, पेंटिंग, रंगोली स्पर्धा आयोजित हुई जिसमें महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीना दीवान निर्णायक के रूप में उपस्थित हुई जिन्होंने विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं बधाई दी। द्वितीय दिवस 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणा स्रोत , मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर विद्यालय के छात्र नरेंद्र ने स्वामी विवेकानंद जी के पोशाक धारण कर उनके उपदेशों, घटनाओं को भाषणों के माध्यम से प्रस्तुति दी, कु लक्ष्मी ,पटेल ने स्वामी जी के उपदेश को बताया उपस्थित अतिथियों , शिक्षको ने स्वामी विवेकानंद जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
तत्पश्चात स्कूली छात्र छात्राए रंग-बिरंगे परिधानों से सजधज कर एकल, समूह नृत्य ,नाटक, में जमकर थिरके जिनके प्रस्तुतियां से उपस्थित पालक, ग्रामीणजन, अतिथियों ,दर्शकों का दिल जीत लिए लगातार 6 घंटे तक चले इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ( शाला विकास प्रबंधन समिति हाई स्कूल)के अध्यक्ष बुधराम रजक , पूनम चौहान गोकुल जयसवाल के आतिथ्य में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई , अतिथि सम्मान में विद्यालय छात्राओं ने स्वागत गीत गायन कर व शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया
विद्यालय के प्राचार्य महेश साहू ने प्रतिवेदन का पठन किया कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती श्रद्धा चंद्राकर ,अरविंद सोनी संचालन हरिनारायण देशमुख, धन्यवाद ज्ञापन नीलम तिवारी ने किया कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि शरद जोशी,( संरक्षक शाला विकास समिति, व पूर्व जनपद सदस्य) चांद रतन लखोटिया, सतपाल चंद्राकर, लक्ष्मण सिन्हा थे श्री जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद को “भारत का राष्ट्रीय संत” कहा जाता है।
राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रोत्साहित करना, एकजुट करना, प्रेरित करना और सक्रिय करना है, युवा दिवस पर शिक्षकों छात्रों को शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम के समन्वयक शिक्षक अजय शर्मा थे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्वनी बैनर्जी प्रधानपाठक, महादेव कौशल ,नीरज पांडे, योगेश्वर सोनी,चेतन साहू,व विद्यालय के पूर्व छात्रगण रोशन सिन्हा,यशोदा साहू, वर्षा सिन्हा, डोमेंद्र साहू, डॉ लूप सिंह, तीरथ पटेल, राजू खान सहित विद्यालय के पूर्व छात्र गण, पालकगण उपस्थित रहे