केंद्र सरकार के नए फैसले का भाजपा प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी ने किया स्वागत
अब साठ किमी. के दायरे में नहीं लगेगा टोल टैक्स :–ओजस्वी भीमा मंडावी
स्थानीय लोगों की मांग पर केंद्र सरकार ने लिया फैसला, फ्री- पास भी बनाया जाएगा:–ओजस्वी भीमा मंडावी
दल्लीराजहरा डौंडी: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी ने कहा कि अब राजमार्गों पर टोल प्लाजा की संख्या सीमित होगी। स्थानीय लोगों को अब टोल नहीं देना होगा अब नेशनल हाइवे (एनएच) पर सफर करने से आपकी जेब भी भारी नहीं पड़ेगी और सफर भी तेज होगा। नए टोल नियम के मुताबिक हाइवे पर सफर बूथ पर रुकना नहीं पड़ेगा टोल टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा। साठ किमी के दायरे में कोई टोल नहीं होगा टोल नियम 2023 को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसको लेकर कई शिकायतें आ रही हैं। इसलिए तय किया कि देशभर में 60 किमी के दायरे में कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा और फ्री- पास भी बनेगा। अब लोगों को 60 किमी के दायरे में सिर्फ एक बार टोल टैक्स चुकाना होगा।अन्य सभी टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे। यह काम अगले 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।