निशुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया दांतों का इलाज

निशुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया दांतों का इलाज

निशुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया दांतों का इलाज

डौंडीलोहारा: निशुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया दांतों का इलाज


डौंडीलोहारा: नगर की धर्मनिष्ठ सुश्राविका धन्नीदेवी भंसाली के प्रेरणा से स्व. दीपचंद भंसाली की स्मृति में उनके परिजनों ने नगर के ओसवाल भवन में सोमवार को निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया। अतिथि समाजसेवी व उदयाचल राजनांदगांव के अध्यक्ष अशोक मोदी ने कहा कि ऐसे धर्मार्थ कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि धर्मार्थ संस्था उदयाचल के द्वारा ऐसे निशुल्क आंख व दांत के शिविर का आयोजन विभिन्न जगहों पर हर माह किया जाता है।

नगर के समाजसेवी राजेंद्र पारख ने नगर में हर माह आंख व दांत के शिविर आयोजित करने के विचार का समर्थन किया। शिविर में दंत चिकित्सक सरोजबेन जोशी ने लोगों के दांत के इलाज किए गया। साथ ही इनके सहयोग के लिए अहमदाबाद गुजरात के दंत चिकित्सक डॉक्टर हर्षद भाई जोशी व उदयाचल संस्था, प्रेमचंद, नरेन्द्र व विजय भंसाली उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3