शहीद हेमू कॉलाणी के बलिदान दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक मंचन किया जाएगा

शहीद हेमू कॉलाणी के बलिदान दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक मंचन किया जाएगा

शहीद हेमू कॉलाणी के बलिदान दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक मंचन किया जाएगा

शहीद हेमू कॉलाणी के बलिदान दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक मंचन किया जाएगा


बिलासपुर: नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की मासिक बैठक विगत दिवस एक निजी होटल में संपन्न हुई.जिसमें नवंबर माह में आयोजित सामूहिक जनेऊ संस्कार की सफलता के संदर्भ में चर्चा की गई. यूं तो उक्त संस्था निरंतर सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य करती रहती है इसी परिपेक्ष्य में मार्च माह में शहीद हेमू कॉलानी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम। व नाटक मंचन का आयोजन करने जा रही है.

संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की तिथि एवं स्थान शीघ्र ही घोषणा की नाटक मंचन के लिए भोपाल के मशहूर कलाकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सवाल-जवाब क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जाएगी.

आज के इस बैठक में नरेंद्र नागदेव, अशोक हिंदूजा, लक्ष्मण दयालानी ,जगदीश जज्ञासी, सती लाल, झामनदास, कन्हैया आहूजा, विजय दुसेजा, श्रीचंद दयालानी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.



श्री विजय दूसेजा की की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3