श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के संचालन में आयोजित 96 वा महायज्ञ आज भव्य कलश यात्रा के साथ वीरेंद्र नगर जिला कवर्धा में प्रारंभ
"होता है सारे विश्व का कल्याण यज्ञ से" जल्दी प्रसन्न होते हैं भगवान यज्ञ से ,,यज्ञ भगवान के जयकारों से गूंज उठा बिरेंद्रनगर ,,500 से भी अधिक कलश की यात्रा सूरजपुरा एवं वीरेंद्र नगर से निकली और नागा बाबा देवस्थान यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई महायज्ञ के संचालक संत श्री राम बालक दास जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि श्री जामडी पाटेश्वर धाम जिला बालोद के संचालन में अभी तक 95 महायज्ञ संपन्न हो चुके हैं इसी श्रृंखला में 96 वा महायज्ञ आज बिरेंद्रनगर नागा बाबा देवस्थान में प्रारंभ हुआ
15 जनवरी तक चलने वाला यह संक्रांति काल का विशेष आयोजन आसपास क्षेत्र में उत्साह का वातावरण उत्पन्न कर रहा है लगभग 50 गांव के समिति के द्वारा आयोजित यह विशाल महायज्ञ विगत द्वितीय वर्ष संपन्न होने जा रहा है पिछले वर्ष महाशिवरात्रि में इसी स्थान पर विशाल महायज्ञ का आयोजन हुआ था इस वर्ष लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन हो रहा है इस विषय पर संत श्री ने बताया कि लक्ष्मी यदि अकेले घर मे आती है तो समृद्धि के साथ कभी-कभी कुबुद्धि भी ले आती है इसीलिए लक्ष्मी नारायण के साथ घर में आए तो समृद्धि के साथ सुख ओर सुमति भी लेकर आती है लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में कल 11 जनवरी से 15 जनवरी तक 5 दिन संगीतमय श्रीराम कथा का भी आयोजन है प्रखर क्रांतिकारी प्रवक्ता संत श्री राम बालक दास जी प्रतिदिन राम कथा मंच को अपनी वाणी से संबोधित करेंगे 14 जनवरी को विशाल मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम यज्ञ स्थल पर रखा गया है जिसके लिए विशेष उत्साह क्षेत्र में देखा जा रहा है लगभग 1100 माता-पिता का पूजन बच्चे करेंगे वीरेंद्र नगर में होने वाले इस महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक यज्ञ आहुति ,, दोपहर 1:00 से संध्या 5:00 तक संगीतमय श्री राम कथा एवं रात्रि में रामायण भजन कीर्तन का कार्यक्रम है आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यज्ञ समिति के द्वारा सुबह से रात्रि तक अखंड भंडारा महाप्रसाद की व्यवस्था भी सीता रसोई के नाम से की गई है प्रतिदिन होने वाले राम कथा का सीधा प्रसारण कल से श्री जामडी पाटेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल Rambalakdas पर किया जाएगा।