ठंड से ठिठुरते बच्चों को देख रोटरी क्लब ने की मदद.. 150 से अधिक बच्चों को बांटा स्वेटर..

ठंड से ठिठुरते बच्चों को देख रोटरी क्लब ने की मदद.. 150 से अधिक बच्चों को बांटा स्वेटर..

ठंड से ठिठुरते बच्चों को देख रोटरी क्लब ने की मदद.. 150 से अधिक बच्चों को  बांटा स्वेटर..

ठंड से ठिठुरते बच्चों को देख रोटरी क्लब ने की मदद.. 150 से अधिक बच्चों को  बांटा स्वेटर..


ठंड का मौसम किसी के लिए खुशनुमा तो किसी के लिए तकलीफो भरा होता है.. ठंड के दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों को ठिठुरते देख बिलासपुर रोटरी क्लब नेअभिनव पहल की और प्राथमिक शाला के 150 से अधिक बच्चों को स्वेटर का वितरण किया.. रोटी क्लब द्वारा आज शहर के मोपका में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले 174 बच्चों को स्वेटर वितरण किया.. मीडिया से बात करते हुए रोटरी क्राउन की अध्यक्ष निरू बिष्ट ने बताया कि.. उनके जानकारी मिली थी कि प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है और इस वजह से बच्चे ठंड के मौसम में भी बिना स्वेटर के स्कूल पहुंचते हैं जिसके बाद उन्होंने रोटरी की सभी टीम के साथ मिलकर स्वेटर वितरण करने का कार्यक्रम बनाया.. वही स्वेटर पाने के बाद बच्चों के चेहरों में खुशी देखने को मिली.. बता दे कि शहर में रोटरी क्लब द्वारा अलग-अलग सामाजिक कार्य किए जाते हैं वही समाज के एक बड़े वर्ग और पीछे छूट चुके लोगों की मदद का कार्य करते हैं.. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. देवेंद्र सिंह, सतीश शाह, सिटी को ऑर्डिनेटर चंचल सलूजा, किरण पाल सिंह चावला, मुकेश अग्रवाल, रोटरी क्लब क्राउन बिलासपुर की फाउंडर पायल लाठ, अध्यक्ष नीरू बिष्ट, सचिव सुनीता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, भारती मोदी प्राचार्य अर्चना जोशी प्रधान पाठक सोनिया तिवारी पूरा स्टाफ स्कूल का मौजूद था..




श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3