शहीद हेमू कालाणी को दी गई श्रद्धांजलि.... भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा
शहीद हेमू कालानी भारतीय सिंधु सभा एवं पूज्य सिंधी सैंट्रल पंचायत महिला विंग द्वारा संयुक्त रूप से हेमू कालाणी शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी स्थित सिंधूधाम गुरुद्वारा में आयोजित इस स्मरण दिवस पर सबसे कम उम्र के शहीद हुए क्रांतिकारी हेमू कालानी को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर मोनिका सिदरा, सुमन धीरवानी, सोनी बहरानी द्वारा हेमू कालाणी का जीवन परिचय दिया गया पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष राजकुमारी मिहानी ने कहा कि इंसान का जीवन कितना बड़ा हैं ये मायने नहीं रखता हम किस तरीक़े से जीवन जी रहे है ये मायने रखता है.इंसान का जीवन छोटा हो या बड़ा सच्ची श्रद्धांजलि वही है के उनके बताए आदर्शों पे चले अपने बच्चो में देश प्रेम के भावना जागृत हो और उनको सीख दे की देश और समाज में सबका हित है पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने वीर शहीद को नमन करते हुए कहा की हमारे बड़े बुजुर्गों ने बताया की बीते समय काल में सुख सुविधा के अभाव होने के बाद भी इतनी कम उम्र के युवा ने कितनी परेशानियां, यातनाएं सहते हुए देश हित के लिए अनेक कार्य किए एवं देश सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.शहादत दिवस के इस कार्यक्रम में माया साबवानी, रेखा भोजवानी, विनीता टहिल्यानी, कोमल भगतानी, सरिता लालवानी , भारती वाधवानी, दीपा सचदेव, शीला मलघानी एवम् अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर