सर्वधर्म सेवा समिति के द्वारा 111 फीट लंबी शाही चादर गस्त कराई गई
सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को संध्या 4:00 बजे से गरीब नवाज की 111फीट शाही चादर गस्त कराई गई गांधी चौक में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके ढोल बाजे के साथ शाही चादर को लेकर निकले सबसे आगे में राम के द्वारा पांच निशान लेकर चल रहे थे।
उसके पीछे में सुंदर रचना कई करो को रखा गया था और पीछे में 111 फीट लंबी चादर भक्तों के द्वारा लेकर चल रहे थे जो कि शहर के मुख्य मार्ग से गांधी चौक, जूना बिलासपुर, हटरी चौक, मनोहर टॉकीज, श्याम टॉकीज ,गोल बाजार, सदर बाजार, सिम्स चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंची जगह जगह चादर का आतिशबाजी फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत किया गया मनोहर टॉकीज के पास मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के विजय दुसेजा, गोविंद , जगदीश जगियासी, रूपचंद डोडवानी, डा. हेमंत कलवानी, सतराम जेठमलानी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा भी स्वागत किया गया।
इस बार 111 चादर पेश की जाएगी जिसमें अजमेर शरीफ राजस्थान ,,दिल्ली,, उत्तराखंड गुजरात मध्यप्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ देश के अन्य प्रदेशों के कई शहरों में उक्त चादर पेश किए जावेगी शाही चादर समस्त देशवासियों के लिए एकता अखंडता अमन चैन शांति सुरक्षा भाईचारा प्यार कायम रखने व हर बला मुसीबत हर परेशानियों से महफूज रखने के लिए समिति द्वारा चादर निकाली जा रही है
व जहां पर भी चादर पेश की जाएगी वहां पर दुआ मांगी जाएगी हजारों की संख्या में शहर के लोगों ने चादर का दीदार किया वह अर्जी पेटी में अपनी अर्जी डाली पुलिस ग्राउंड पहुंचकर समापन हुआ एवं बाबा मदरसा दरगाह में समस्त देशवासियों के लिए अमन चैन व आपसी भाईचारा प्यार एकता के लिए दुआ मांगी गई
सर्व समाज के लोगों ने सर्व धर्म सेवा समिति के द्वारा निकाली गई चादर का स्वागत किया वह समिति के अध्यक्ष राम चंद हिरवानी व सभी सदस्यों को बधाइयां दी और कहा कि नेक कार्य कर रहे हैं कई सालों से इस सेवा में लगे हैं वैसे भी बिलासपुर अनेकता में एकता का शहर है आपसी भाईचारा प्यार की मिसाल है राम चंद हिरवानी ने कहा कि ईश्वर अल्लाह गॉड गुरु नानक देव सब एक हैं उनमें जब भेदभाव नहीं है तो हम आपस में भेदभाव क्यों करें वैसे भी इंसान का सबसे बड़ा धर्म इंसानियत होता है उसी राह पर चलते हुए सर्वधर्म सेवा समिति सभी धर्मों के हित के लिए देश की अनेकता के लिए देश की शक्ति के लिए आपसी भाईचारा प्यार के लिए कार्य कर रही है आगे भी करती रहेगी बहुत जल्द सभी चादरे अलग-अलग प्रदेशों के शहरों में पहुंचकर दरगाह में पेश की जाएगी।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यो का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं रामचंद्र हिरवानी विजय दुसेजा नानकराम नागदेव भूपेंद्र थवाईत अजय यादव नवीन मानिकपुरी देवेंद्र मानिकपुरी डिजेश धूरी सुनील यादव मास्टर भाई मोहम्मद इकबाल खेतेश्वर यादव सौरभ यादव आयुष रजत आकाश भाई आदित्य भाई जमील भाई रूपचंद डोडवानी एवं सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर