खलारी के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण राज्य स्तरीय युवा महोत्सव निबंध प्रतियोगिता में अव्वल

खलारी के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण राज्य स्तरीय युवा महोत्सव निबंध प्रतियोगिता में अव्वल

खलारी के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण राज्य स्तरीय युवा महोत्सव निबंध प्रतियोगिता में अव्वल

खलारी के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण राज्य स्तरीय युवा महोत्सव निबंध प्रतियोगिता में अव्वल


खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन‌ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव 2023 का तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम साइंस कालेज मैदान रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें पांचों संभाग दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा एवं बस्तर प्रतिभागियों द्वारा 38 विधाओं में बढ़ चढ़कर अपने प्रतिभाओं को उकेरने में सफल रहे... । 

डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर के साथ धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता गणित 


राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि श्रीमान उमेश पटेल उच्च शिक्षा एवं खेल युवा कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता श्री पारसनाथ रजवाड़े संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि रेणु जी पिल्लई एवं आमंत्रित सम्मानीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्मान पत्र एवं आकर्षक प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

छत्तीसढ़ राज्य दुर्ग रायपुर बस्तर बिलासपुर सरगुजा संभाग के सभी प्रतिभागी गण 


राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में दो 15 से 40 वर्ष तथा 40 से अधिक उम्र संवर्ग वाले प्रतिभागी कलाकार शिरकत किये...। 40 वर्ष के ऊपर के आयु संवर्ग में दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए गणित विषय के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण शा. उच्च.माध्य. विद्यालय खलारी वि.खं. डौंडी ने तात्कालिक निबंध लेखन प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक बटोरते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर बालोद जिला का नाम रोशन करने में सफल रहे.. । निबंध लेखन प्रतियोगिता में रायपुर संभाग से लक्षवीर बांधे, बस्तर से सीमा कठाने, बिलासपुर से लीना साहू , सरगुजा से मोहित सिंह ने अपने-अपने संभाग का प्रतिनिधित्व किया जो कि सराहनीय व‌ प्रशंसनीय योगदान रहा...। निबंध का विषय छत्तीसगढ़ समृद्धि के लिए जैविक खेती एवं उनकी उपयोगिता रहा...।

प्राचार्य मैम श्रीमती एस जॉनसन एवं समस्त शिक्षक साथियों के साथ धर्मेंद्र कुमार श्रवण 


जो कि श्रवण जी अपने पैनी लेखनी के माध्यम से निबंध को सॅंवारने में सफल रहे..। विषय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने सारगर्भित विचारों को उकेरने का काम बेहतरीन ढंग से किया गया । इस उपलब्धि पर उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं शानदार प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया । इस तरह से अपनी प्रतिभा के बल पर शैक्षिक व साहित्यिक गतिविधियों में शिक्षा जगत में अलख जगाने का कार्य किया है । वह राज्य के लिए सराहनीय रहा है ।

इस तरह से खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियां जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर आयोजन हुआ । 

राज्य स्तरीय लोक युवा महोत्सव में पांचों संभाग दुर्ग रायपुर बिलासपुर बस्तर सरगुजा के निबंध प्रतिभागी गण


इसके पूर्व में भी कोरोना काल में श्रवण जी जिला स्तरीय वर्चुअल निबंध प्रतियोगिता शिक्षक कला व साहित्य अकादमी भाटापारा बलौदाबाजार द्वारा आयोजित कोरोना एक वरदान या अभिशाप पर निबंध लेखन कर सर्वाधिक अंक झोली में भरते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और उसे ससम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । भारत देश के संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस (6 दिसम्बर) पर भी उन्होंनेे समाज व राष्ट्र के लिए डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का योगदान जैसे विषय पर निबंध लिखकर अपने लेखनी के द्वारा संवारते हुए बेहतरीन शब्दों के संयोजन से प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी तरह गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर भी निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ उसमें भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स )ब्लॉक बम्हनीडीह जांजगीर चांपा जिला द्वारा किया गया । इस उपलब्धि पर उन्हें ससम्मान प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।

                      धर्मेंद्र कुमार श्रवण 


इस प्रशंसनीय व उल्लेखनीय उपलब्धि पर बालोद जिलाधीश आदरणीय कुलदीप शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर,जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल के पी साव,जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी, जिला खेल अधिकारी सपन जेना , नरेंद्र ठाकुर नोडल अधिकारी चंद्रशेखर पवार ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे.एस. भारद्वाज,वि.खं. स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा, सहायक वि. खंड शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र देवांगन, प्राचार्य श्रीमती एस. जॉनसन एवं वरिष्ठ व्याख्याता एवं समस्त शिक्षक गण ,नन्नू धार संकुल समन्वयक,छात्र परिषद, शिक्षक पालक पालक समिति में हर्ष व्याप्त करते हुए उनके उपलब्धि पर उन्हें अनेकशः बधाई संप्रेषित किए हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3