दल्लीराजहरा में दूसरी बार फ्री एंटी रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन
पशु कल्याण पखवाड़ा माह के तहत डॉग लवर्स एसोसिएशन दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा एवं पशु विकास विभाग जिला बालोद के सौजन्य से कुत्तों एवं बिल्लियों में होने वाली रेबीज बीमारी की रोकथाम के लिए फ्री एंटी रेबीज टीकाकरण आयोजन दिनांक 29/1/ 2023 दिन रविवार समय प्रातः 9:00 से 1:00 तक स्थान जलाराम वाटिका प्रांगण में किया जाएगा एवम इस कार्यक्रम में डॉग्स में होने वाली बीमारियों के संबंध में जानकारी एवम सही रख रखाव और खान पान संबंधित जानकारी पशु कल्याण विभाग बालोद जिले से आए हुए अनुभवी पशु चिकत्सको की टीम के द्वारा दी जाएगी अतः सभी नगर वासियों से निवेदन है यह अपने अपने पालतू कुत्ते बिल्ली तथा आसपास के देसी डॉग जिनसे उनका लगाव हो जो किसी को नुकसान ना पहुंचा है उनको लेकर कैंप में आकर फ्री रेबीज टीकाकरण करवाएं सभी अपने पालतू कुत्ते बिल्लियों को अपने-अपने मालिकों द्वारा संभाला जाएगा किसी भी हानि के जवाबदार वह खुद होंगे इसके लिए डॉग लवर्स एसोसिएशन कोई जवाबदार नहीं होगा अधिक जानकारी के लिए और पंजीयन के लिए आप सभी संपर्क कर सकते हैं आर.के. डॉग कैनल दल्ली राजहरा (Rk.)9685960618 ,9407660954, गौरव कुमार +919630649143, राहुल राज+918878825778