श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 39 वे दिन उल्हासनगर महाराष्ट्र से मशहूर सिंगर गायिका लता भक्तानी ने श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में पहुंचकर भक्ति भरे संगीत मय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी

श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 39 वे दिन उल्हासनगर महाराष्ट्र से मशहूर सिंगर गायिका लता भक्तानी ने श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में पहुंचकर भक्ति भरे संगीत मय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी

श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 39 वे दिन उल्हासनगर महाराष्ट्र से मशहूर सिंगर गायिका लता भक्तानी ने श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में पहुंचकर भक्ति भरे संगीत मय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी

दिल दिजे दिल वाराण खे ... लता भक्तानी 

श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के 39 वे दिन उल्हासनगर महाराष्ट्र से मशहूर सिंगर गायिका लता भक्तानी ने श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा में पहुंचकर भक्ति भरे संगीत मय भजनों की शानदार प्रस्तुति दी


श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के अवसर पर देशभर से कई संत महात्मा जन साधु जन भाई साहब जन कलाकार नेता अभिनेता गायक सिंगर लगातार मंदिर में पहुंच रहे हैं इसी अवसर पर सिंधी समाज की मशहूर गायिका सिंगर उल्हासनगर से लता भक्तानी भी श्री झुलेलाल मंदिर पहुंची यहां पर श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के द्वारा स्वागत किया गया सत्कार किया गया कार्यक्रम की शुरुआत हमारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी वह बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर माला पहना कर दिप प्रज्वलित करके कि गई.

कार्यक्रम 10:00 बजे आरंभ हुआ 1:00 बजे समापन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत सुखमणि के पाठ से की गई
उसके बाद निरंतर सिंधी भजन गीत सिंधी लाडा की शानदार प्रस्तुति दी सिंधी गीत भजन सुनकर लोग झूम उठे अपनी मधुर सुरीली कोयल जैसी आवाज से लोगों का दिल जीत लिया लता भक्तानी ने कम उम्र में ही संगीत के क्षेत्र में आ गई थी अभी तक हजारों सिंधी गीत भजन गा चुकी है कई सारे एल्बम निकल चुके हैं जैसा नाम है लता वैसे ही लता मंगेशकर की तरह इनकी आवाज भी सुरीली है मीठी है  सिंधी समाज की भी लता मंगेशकर माना जाता है देश विदेश में हजारों प्रोग्राम पेश कर चुकी है दिल्ली से लता लालवानी ने भी अपनी मधुर आवाज में कई सारे भजन गीत गाए कार्यक्रम के आखिर में बाबा गुरुमुख दास  सेवा समिति के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया बरखा भाभी मां के द्वारा शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया अंत में आरती की गई पललो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया 

इस पूरे संगीत मय कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में भक्तजनों ने घर बैठे आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से शहरों से शामिल हुए इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरुमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा.


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3