नेशनल हाइवे की ऊंचाई कुसुमकसा में कम की जाएगी, ताकि ना हो परेशानी

नेशनल हाइवे की ऊंचाई कुसुमकसा में कम की जाएगी, ताकि ना हो परेशानी

नेशनल हाइवे की ऊंचाई कुसुमकसा में कम की जाएगी, ताकि ना हो परेशानी

नेशनल हाइवे की ऊंचाई कुसुमकसा में कम की जाएगी, ताकि ना हो परेशानी



कुसुमकसा से गुजरने वाले एनएच की ऊंचाई कुसुमकसा बस स्टैंड के पास एक मीटर की बजाय आधा मीटर रखी जाएगी। ऊंचाई के हिसाब से समतल करने, सड़क के दोनों ओर मार्किंग करने की बात अधिकारियों ने की है।

कुसुमकसा के व्यापारियों ने सड़क के बनने से होने वाले समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद एनएच के एसडीओ टीकम सिंह व नायब तहसीलदार विनय देवांगन पहुंचे। वहां के व्यापारियों व लोगों के साथ चर्चा की।

अफसरों ने सड़क की ऊंचाई आधा मीटर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस दौरान सरपंच शिवराम सिंग्रामे, व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र जैन, उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य संजय बैस, अनिल सुथार, देवेंद्र माहला, कृपाराम सिन्हा, रामरति डडसेना, देवराज जैन, किशोर सेन, दिनेश जैन, कृपाराम सिन्हा, भंवरलाल जैन, कमलेश्वर सिन्हा, महेश सिन्हा, भूपेंद्र मिश्रा, साजिद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3