डौंडीलोहारा:- 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में दुर्ग युनिवर्सिटी का धनेश्वर साहू और नंदनी तांडी करेंगे प्रतिनिधित्व
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयं सेवक शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा से धनेश्वर साहू और घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग से नंदनी तांडी का दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी 2023 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव हुबली धारवाड़ कर्नाटक में सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमें दोनों स्वयं सेवकों को जिला संगठक डॉ लीना साहू जी ने बधाई प्रेषित किया साथ ही धनेश साहू को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य और महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई प्रेषित किया।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनित होने पर वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर आरपी अग्रवाल जिला संगठक डॉ लीना साहू मेरे कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य व माता पिता और मुझे सदैव मार्गदर्शन करने वाले तरुण सिन्हा कौशल गजेंद्र रामदास हरिचंद तारम मनीषा राणा और मेरे सभी राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार और शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा के समस्त गुरुजनों का आभार प्रकट किया।