राजहरा मे "लैंग्वेज एवं लर्निंग" फाउंडेशन की ओर से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान" नीव कार्यक्रम" के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

राजहरा मे "लैंग्वेज एवं लर्निंग" फाउंडेशन की ओर से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान" नीव कार्यक्रम" के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

राजहरा मे "लैंग्वेज एवं लर्निंग" फाउंडेशन की ओर से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान" नीव कार्यक्रम" के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

राजहरा मे "लैंग्वेज एवं लर्निंग" फाउंडेशन की ओर से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान" नीव कार्यक्रम" के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित


उपरोक्त अन्तर्ग लेख है कि संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा मे "लैंग्वेज एवं लर्निंग" फाउंडेशन की ओर से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान" नीव कार्यक्रम" के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण 12/1/23 से 16/1/23 तक आयोजित है।

जिसमे तृतीय दिवस में FLN कार्यक्रम के तहत भाषा मे बुनियादी दक्षताओं जैसे अक्षर,शब्द, कहानी, कविता, चित्रों,कार्ड आदि अर्थात मौखिक भाषा विकास, डिकोडिंग, पठन व लेखन पर प्रशिक्षण एवं गणित विषय मे बुनियादी संख्या ज्ञान,अंक,गुणा,भाग ,जोड़,घटाव की संक्रियाओं पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मास्टर ट्रेनर LLF दिल्ली से विजय जैन,विजय साहू विकासखंड समन्वयक, जैलेंद्र रामटेके मास्टर ट्रेनर, श्रीराजूलाल देवदास मास्टर ट्रेनर,राजमल जैन संकुल समन्वयक ,एवं छ संकुल के 50 शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिती थी। प्रशिक्षण के दौरान डीएमसी महोदय श्री अनुराग त्रिवेदी, Beo श्री जयसिंग भारद्वाज, brcc श्री सच्चिदानंद शर्मा जी उपस्थित हुए। 

 डीएमसी महोदय द्वारा बालवाड़ी,शाला ओं के रंगरोगन ,यु-डाइस प्लस , शिक्षकों की उपस्थिति, मदवार व्यय, पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों हेतु उपचारात्मक शिक्षण एवं प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3