नववर्ष पर हुए विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने की शिरकत

नववर्ष पर हुए विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने की शिरकत

नववर्ष पर हुए विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने की शिरकत

नववर्ष पर हुए विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने की शिरकत

बालोद :- क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में नववर्ष के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें कलाकारों और प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नववर्ष के अवसर पर नववर्ष की पूर्व संध्या गुंडरदेही विधानसभा के विभिन्न गांवों देवरी(ख) में युवा संगठन व ग्रामवासियों के द्वारा लोकछाया सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्राम सलौनी में रिकार्डिंग डांस, ग्राम माहुद (बी) में नवयुवक डीजे डांस उत्सव समिति द्वारा आयोजित रिकार्डिंग डांस, ग्राम चारभाटा में साई कृपा लोक सांस्कृतिक रिकॉर्डिंग संस्था द्वारा वार्षिक उत्सव तथा ग्राम चिचबोड में शिवशक्ति युवा समिति द्वारा सैनिक सम्मान समाहरोह के अवसर पर रिकार्डिंग डांस का आयोजन किया गया। 

इन सभी गाँवों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने शिरकत की व आयोजनकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गाँवों में एकता का संचार होता है। भले ही हम सब अलग अलग वर्ग और विचारधारा के हों लेकिन कार्यक्रम में एक साथ एक ही स्थान पर बैठकर सभी लोग कार्यक्रम का आनंद लेते हैं और आपसी सौहार्द तथा एकता का संदेश देते हैं। 

उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपने अपने तरीके से नववर्ष का जश्न मनाएं लेकिन लोग धर्म संस्कृति की परंपराओं को ना भूले। इस अवसर पर चिचबोड़ के कार्यक्रम में जनपद सदस्य तेजराम साहू,इतेंद्र मनघाटी, ढालसिंह साहू,टीकम सेन,हिराधर मेश्राम,कमल साहू, सनित मनघाटी,भोजराम महिपाल,मुकेश साहू श्याम कुमार, देवरी(ख) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी,सरपँच ग्राम पंचायत देवरी (ख) खिलेंद्र साहू,नीतीश गेन्ड्रे,अंशुबाई गायकवाड़,रामस्वरूप साहू, मुनिराम निषाद,हनमान सिंह गायकवाड़,रोहित देशमुख, मोतीराम साहू,व्यंकटेश चक्रधारी,भुनेश्वर साहू, चारभाठा के कार्यक्रम में सरपंच संजय चंद्राकर....

 जनपद सदस्य गोमती डूपेंद्र साहू,साँसद प्रतिनिधि दयाराम सिन्हा,नरेंद्र साहू, खिलेंद्र कुमार सरपँच पेंड्री,बल्दुराम साहू,पुष्पा गोविंद सिन्हा सरपँच कलँगपुर, डालेश्वर साहू उपसरपंच चारभाठा,पूर्व सरपँच चारभाठा नीता रोहित गंगबेर, ग्राम माहुद बी के कार्यक्रम में सरपँच नारायण दास साहू, तरुण सोनी ,भूपेंद्र साहू,लक्की सिन्हा,प्रेमलाल साहू, मनोज यादव,संतोष शर्मा,शंकर साहू, विजय साहू,धन्नू साहू,तीरथ धनकर,तोरण धनकर,होलकर ठाकुर,सोमनारायण,मिथलेश ठाकुर,यशवंत साहू, अबिल यादव,ओमप्रकाश विश्वकर्मा तथा ग्राम सलौनी के कार्यक्रम में......... आदि सहित आयोजक समिति के सदस्य,प्रतिभागी कलाकार व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3