ग्राम खल्लारी में क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ संपन्न
शिकारीटोला के खिलाड़ियों ने की जीत हासिल
बालोद(दल्लीराजहरा) -आदर्श क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ग्राम खल्लारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जो छः दिवसीय आयोजन था।जिसमे दूर दूर से प्रतियोगी टीम पहुंच कर क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने टीम के साथ हिस्सा लिया।वही प्रतियोगी टीमों में युवा जोश देख क्रिकेट देखने का नजारा बहुत मजेदार रहा ,भाग लेने से ज्यादा प्रतियोगिता को देखने लोगो की भीड़ उमड़ी रही। प्रतियोगिता के शुभारंभ में दीपक आरदे,पुष्पेंद्र यादव,मोहन कचलाम,शिव कुमेटी,सनीच कचलाम सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
आज क्रिकेट के फाइनल में ग्राम शिकारीटोला के प्रतिभागियों ने जीत हासिल कर प्रथम स्थान पाया,वही ग्राम गुजरा के खिलाड़ियों ने द्वितीय व ग्राम खल्लारी के खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की।समापन समारोह में मुख्य व विशेस रूप से दीपक आरदे,इलेन्द्र निर्मलकर,पुष्पेंद्र यादव,शिवदयाल कुमेटी,मोहन कचलाम,टोमेश्वर साहू,मगिया यादव,हेमचंद यादव,कप्तान सनीच कचलाम,कुमेश यादव सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।