उडिसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते 01 आरोपी गिरफतार
जप्त सामग्री- 1. एक पीले रंग के बोरी में भरी 05 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा , 2. एक नीले रंग की स्कुटी एक्टीवा क्रं0 CG11AK9770, एक नग समसंग कंपनी का मोबाईल जुमला कीमती 1,50500 रूपये
गिरतार आरोपी- अखिल सोनी पिता स्व0 रामनारायण सोनी उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं0 05 सोनार पारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ0ग0
छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था । कि दिनांक 11.01.2023 मुखबीर से सूचना मिली कि ओडिशा से छत्तीसगढ में अवैध मादक पदार्थ गांजा में खपाने वाले है कि सूचना तस्दीक हेतु पदमपुर रोड सिटी ग्राउंड बसना के पास नाकाबंदी करते खडे थे कि वाहन नीले रंग स्कुटी वाहन एक्टीवा क्रं0 CG11AK9770 आते दिखा जिसमें एक व्यक्ति सवार था जिसे रोककर पुछताछ करने पर सवार वाहन चालक ने अपना नाम अखिल सोनी पिता स्व0 रामनारायण सोनी उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं0 05 सोनार पारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 का रहने वाला बताया उक्त व्यक्ति को स्कुटी के बीच पैरदान में रखे एक पीले रंग के बोरी में भरी सामान के बारे में पुछताछ करने पर गांजा रखना बताया जिसके कब्जे से 1. एक पीले रंग के बोरी में भरी 05 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ जैसे गांजा किमती 100000 रूपये, 2. परिवहन में प्रयुक्त एक नीले रंग की स्कुटी एक्टीवा क्रं0 CG11AK9770 कीमती करीब 50,000 रूपये 3. एक नग संमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल किमती करीब 500 रूपये , जुमला 1,50,500 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया । आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार किया गया ।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेनद्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दुलार सिंह यादव, प्र0आर0 मानसिंह साहू, आर0 दिलीप टण्डन, उत्तरा शांते, बिरेन्द्र साहू द्वारा की गई।