आज अंतिम महासंग्राम : जैन प्रीमियर लीग 2023

आज अंतिम महासंग्राम : जैन प्रीमियर लीग 2023

आज अंतिम महासंग्राम : जैन प्रीमियर लीग 2023

आज अंतिम महासंग्राम : जैन प्रीमियर लीग 2023


नगर में 4 दिनों से चल रहे जैन प्रीमियर लीग 2023 का आज है समापन जिसमें आज पहला मैच क्वालीफायर राउंड होगा जिसमें एक तरफ होंगे टूर्नामेंट की धुरन्धर जैन सुपर स्टार वहीं दूसरी टीम है नवकार चैलेंजर्स यह मैच 07 बजे प्रारम्भ होगा व इसमें जो टीम जीतेगी वह फाइनल खेलेगी वहीं दूसरा मैच 08 बजे होगा...




जिसमें एक तरफ होंगे जैन प्रीमियर लीग के आयोजक जैन राइजिंग स्टार व दूसरी ओर है नगर क्रिकेट टूर्नामेंट के धुरन्धर राजहरा प्रीमियर लीग के आयोजक खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य दोनों ही आयोजक सदस्यों का मैच होगा वहीं इस टूर्नामेंट के अंतिम व सबसे धमाकेदार फाइनल मैच जिसमें एक तरह है गुरुदेव 11 जिस टीम के ऑनर है सौरव लुनिया जो कि अब तक इस टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन है जिन्होंने 4 मैच खेले है और अब तक 90 रन बना चुके है इस टूर्नामेंट के सेकंड बेस्ट बैट्समैन है मोहित ढ़ेलडिया जो कि गुरुदेव 11 के प्लेयर है उन्होंने भी 4 मैच खेले है और 88 रन बनाए है वहीं इस टीम के दो बॉलर रौनक गुणधर, सपन जैन व सौरव लुनिया टूर्नामेंट बेस्ट बॉलर में सेकंड, थर्ड व फोर्थ पोजिशन पर है  वहीं टूर्नामेंट के दो बेस्ट प्लेयर में जैन सुपर स्टार के प्लेयर शुभम जैन व दीपक जैन है आज के इस मैच के लिए नगर के युवा बहुत ही उत्साहित है।

इस प्रीमियर लीग के स्पॉन्सर है महावीर ज्वेलर्स व को स्पॉन्सर है जैन मेडिकल साथ ही यह स्मृति में है व विशेष सहयोग दिया है दिनेश शोभा श्रीश्रीमाल व राकेश मेडिकल, एवं एसपी ज्वेलर्स | एंजियो पार्टनर है जैन युवा शक्ति दल्लीराजहरा व स्टैंड पार्टनर है आशीष प्रोविजन, प्रकाश मेटल्स, उत्तम साड़ी सेंटर, प्रकाश ज्वेलर्स,चोपड़ा टॉफी सेंटर, व ऋषभ ज्वेलर्स।

जैन प्रीमियर लीग के जैन राइजिंग स्टार है संदीप गोगड़, अर्पित गुणधर, अतुल जैन, संकेत जैन, सौरभ गोलछा, विपिन जैन, रवि गुणधर, अंकुश ढ़ेलडिया, यश चोपड़ा, प्रांजवाल लोढा, मयंक ढ़ेलडिया, श्रेयांश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा, हार्दिक लोढा |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3