छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक में जिला स्तरीय समस्याओं को हल करने की बनी रणनीति व जिला तथा ब्लॉक पदाधिकारियों का किया गया गठन...
राजकुमार सरजारे बने जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष
शिवशंकर कोर्राम बने ब्लॉक अध्यक्ष-मोहला
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी//- छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक हाईस्कूल मैदान- मोहला में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से जिला मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी के जिला पदाधिकारियों व व ब्लॉक मोहला के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष के लिए राजकुमार सरजारे एवं ब्लॉक के लिए शिवशंकर कोर्राम का चयन किया गया ।
जिला पदाधिकारी गण
जिला अध्यक्ष- राजकुमार सरजारे
सचिव- मक्खन लाल साहू
उपाध्यक्ष- रमेश मंडावी
महामंत्री- सूरजभान धुर्वे
महासचिव- राजेंद्र ठाकुर,श्रवण डहरे
संगठन मंत्री- श्रीमती फूलबाई आर्य
मोहला ब्लॉक के पदाधिकारीगण
अध्यक्ष- शिव शंकर कोर्राम
सचिव- श्रीमती असरानी देशमुख
उपाध्यक्ष- श्रीमती अमित्रा हिड़ामे, दिनेश उसेंडी
कोषाध्यक्ष- श्रीमती जंत्री ठाकुर
महामंत्री- पुनीत कुमार बढ़ेंद्र
महासचिव - राजेश कुमार निषाद संगठन मंत्री- कमलेश कुमार रंगारी
बैठक को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू द्वारा संबोधित करते हुए समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया तथा संगठन की विस्तार हेतु संकुल बैठक का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा साथियों को संगठन के साथ जोड़ने की बात कहा।
प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने आगे कहा कि संगठन की 02 सूत्रीय प्रमुख मांग-
👉 01. समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान/ चार स्तरीय उच्चतर वेतनमान प्रदान करते हुए वेतन विसंगति दूर किया जाए।
👉 02. समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना करते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाए हेतु आगामी दिनों में आंदोलन हेतु तैयार रहने का आह्वान किया गया।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष-राजकुमार सरजारे व ब्लॉक अध्यक्ष मोहला-शिवशंकर कोर्राम ने कहा कि जिला स्तरीय समस्याओं जैसे- Non DED/BED कटौती एरियर्स राशि, समयमान वेतनमान व समान पद से समान पद व निम्न से उच्च पद सहित विभिन्न एरियर्स राशि की प्राप्ति व प्राथमिक प्रधानपाठक की रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति, सहायक शिक्षक एल. बी. से शिक्षक एल.बी. में पदोन्नति,जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक सहित स्थानीय मुद्दों को हल करने के लिए जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलकर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के जिला स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, दुर्ग संभाग प्रभारी-नरेंद्र कुमार साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष- भुनेश्वरी सहारे, प्रदेश महामंत्री- कीर्तन मंडावी, प्रदेश संयुक्त सचिव- अश्वनी कुमार देशलहरे,राजकुमार सरजारे, भूपेंद्र साहू, असरानी देशमुख, जंत्री ठाकुर, फूलबाई आर्य, अमित्रा हिड़ामे, शिवशंकर कोर्राम,मक्खन साहू,रमेश मण्डावी, सूरजभान धुवें, श्रवन डहरे,राजेन्द्र ठाकुर, दिनेश कुमार उसेंडी,पुनीत बढ़ेंद्र, राजेश कुमार निषाद,कमलेश कुमार रंगारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में मक्खन साहू जिला सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिला मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी ने दिया है।