बागबाहरा शिवसेना द्वारा स्वर्गीय श्री बाला साहेब ठाकरे जी के जयंती मनाई गई
दिनांक 23 जनवरी 2023 दिन सोमवार को बागबाहरा शिवसेना द्वारा स्वर्गीय श्री बाला साहेब ठाकरे जी के जयंती पर बागबाहरा सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया और उनके कुशल स्वाथ्य की कामना की गईं माननीय धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर प्रदेश उपप्रमुख जिला अध्यक्ष अजय बंजारे के आदेशानूसार
इनकुमार लहरे के नेतृत्व में हिंदू ह्रदय सम्राट स्वर्गीय श्री बाला साहब ठाकरे जी का जयंती का कार्यक्रम किया गया
इस कार्यक्रम में उपस्थित शिवशैनिक केशव ध्रुव हाथीगढ़, मुकेश चौहान दाबपाली,सुभाष ठाकुर बागबाहरा आदि मौजूद थे
हेमसागर यादव जी की ख़बर