धान खरीदी में 700 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की तैयारी कर रही भूपेश सरकार- ओजस्वी भीमा मंडावी

धान खरीदी में 700 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की तैयारी कर रही भूपेश सरकार- ओजस्वी भीमा मंडावी

धान खरीदी में 700 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की तैयारी कर रही भूपेश सरकार- ओजस्वी भीमा मंडावी

धान खरीदी में 700 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की तैयारी कर रही भूपेश सरकार- ओजस्वी भीमा मंडावी


दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ओजस्वी भीमा मंडावी ने भूपेश बघेल पर धान खरीदी में 700 करोड़ रुपये की अवैध वसूली कर इस रकम की बंदरबांट करने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि धान खरीदी में समितियों में तौल को लेकर व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत पूरे प्रदेश हो रही है। किसानों से दो किलो तक अधिक धान प्रति कट्टा लिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बालोद ज़िले के एक किसान से तो 8 क्विंटल अधिक धान ले लिया गया। जिससे उसे 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। वही किसानों से प्रति कट्टा साढ़े इकचालीस किलो धान घर से तौल कर लाने कहा जा रहा है। ओजस्वी भीमा मंडावी ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को खुले आम लूटने का ठेका दे रखा है। अधिक तौल से प्रदेश में किसानों से 700 करोड़ वसूलने की योजना कांग्रेस सरकार ने बना रखी है। कुछ समय पहले कांग्रेस के एक नेता का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहा था कि आने वाले समय में धान खरीदी होगी।तब समिति के हर सदस्य को 5-7 लाख रुपये कमाने का अवसर मिलेगा, और वह अवसर यही है। इस तरह तौल में किसानों से अधिक धान लेकर करीब 700 करोड़ रुपये की अवैध वसूली होगी। समिति सदस्यों में बंटवारा होगा। सरकार में बैठे लोगों के बीच बंटवारा होगा और बाकी रकम एटीएम वहीं भेज दिया जाएगा , जहां अवैध वसूली की रकम भेजी जा रही है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3