सरस्वती शिशु मंदिर घीना में मनाई गई विवेकानंद जयंती
आज सरस्वती शिशु मंदिर घीना में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर विद्यालय में विवेकानंद जी की पूजा अर्चना एवं भारत माता की आरती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाला गया।
जिस पर ग्राम घीना का भ्रमण किया गया एवं गांधी चौक बस स्टैंड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर विद्यालय पहुंचे इस कार्यक्रम पर अतिथि के रूप में हरवंश ठाकुर खिलानंद साहू कुम्हारू रावटे बलिराम रावटे एवं ग्राम घीना के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे साथ ही साथ विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर घीना के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य गोविंदा सिन्हा जी वरिष्ठ आचार्य कुमारी खुशबू साहू पूजा तिवारी मोनेश्वर कुमार ठाकुर एवम् विभा सिन्हा सभी उपस्थिति थे।