भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहिद खान बने दूसरी बार अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर कार्यकर्ताओं ने दी बधाइयां
मुस्लिम जमात के लोगों ने भी दी बधाई
मनी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं संगठन महामंत्री पवन साय जी की अनुशंसा में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने कल प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा का गठन किया गठन में बालोद जिला के नेता शाहिद खान को पुनः प्रदेश महामंत्री बनाया गया।
शाहिद खान शुरुआत से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर काम करते आ रहे हैं तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों में रहकर उस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन शाहिद खान ने किया है इसी का लाभ आज उन्हें मिला है कि दूसरी बार भी प्रदेश का महामंत्री बनना इस बात को प्रमाणित करता है कि शाहिद खान भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान और इमानदार कार्यकर्ता है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बनने पर शाहिद खान ने सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया है और कहा कि लगातार में पार्टी के दिशानिर्देशों पर काम करता रहा हूं और काम करता रहूंगा हमारा अगला लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस प्रदेश में पुनः स्थापित कर छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास करना एवं अल्पसंख्यक लोगों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी में जोड़ना यह मेरा लक्ष्य रहेगा।
इस नियुक्ति पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रदेश का आभार व्यक्त किया एवं शाहिद खान को बधाई दिया बधाई देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन राकेश यादव कृष्णकांत पवार, राजा दीवान,लीला शर्मा सुरेश निर्मलकर अमित चोपड़ा,संतोष कौशिक,नरेंद्र सोनवानी,पंकज आहूजा,राकेश बाफना,मोहन कलिहारी,दीपक देवांगन, अंबिका यादव सुनीता मनहर, हितेश्वरी कौशिक,प्राची लालवानी,नीतू सोनवानी,गिरजेश गुप्ता,अमित दुबे,जावेद तिगाला,ताहिर ताज,समीर खान,अकबर तिगाला,रिंकू शर्मा, रौनक कत्याल,मोना टुवानी,प्रीतम यादव, दयाल बघेल, फलेश देशलहरे, मुस्लिम जमात से सईद तिगाला आदि ने बधाई दी