राजीव युवा मितान क्लब युवा कांग्रेस को अप्रत्यक्ष फंडिंग का मात्र जरिया: ओजस्वी भीमा मंडावी

राजीव युवा मितान क्लब युवा कांग्रेस को अप्रत्यक्ष फंडिंग का मात्र जरिया: ओजस्वी भीमा मंडावी

राजीव युवा मितान क्लब युवा कांग्रेस को अप्रत्यक्ष फंडिंग का मात्र जरिया: ओजस्वी भीमा मंडावी

राजीव युवा मितान क्लब युवा कांग्रेस को अप्रत्यक्ष फंडिंग का मात्र जरिया: ओजस्वी भीमा मंडावी 


दंतेवाडा/ छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में यह वर्ष चुनावी है। और अब धीरे धीरे यहां चुनावी रंग चढ़ने लगा है। आरोप प्रत्यारोप का सीलसिला लगातार जारी है। वर्तमान भूपेश सरकार की फ्लॉप योजनाओं पर भाजपा काफी मुखर है ऐसे योजनाओं में राजीव युवा मितान क्लब सवालों के घेरे में हैं। कुछ दिनों पहले भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने एक टीवी चैनल डिबेट में भी राजीव युवा मितान क्लब पर सवाल उठाते दिखे।छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री ओजस्वी भीमा मंडावी ने भी राज्य सरकार की फ्लॉप योजनाओं पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार केवल और केवल बजट का दुरुपयोग कर रही है। उनकी कोई भी योजना और उसके लिए स्वीकृत बजट एक दूसरे से मेल नहीं खाती है। राजीव मितान क्लब भी इसका जीता जागता उदाहरण है। राज्य में मूलभूत संसाधनों पर बजट नहीं दिया जाता और ऐसे योजनाओं पर बजट स्वीकृत कर दिया जाता है जिसके कार्य तक नहीं दिखते गांव गांव बनाए गए राजीव युवा मितान क्लब में आखिर कौन हैं। क्या उसमें वास्तविक आम युवाओं को जोड़ा गया है। ऐसे सवाल जन्म ले रहे हैं। यह योजना केवल और केवल युवा कांग्रेस के लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से पंडिंग करने का एक जरिया मात्र है। इनके द्वारा खेल कूद कराया गया उसमे शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई यह भी उचित नही था। कोरोनकाल के बाद शिक्षा व्यवस्था लचर हो चुकी थी ऐसे में स्थिति ठीक होने के बाद शिक्षकों को अध्यापन कार्य से नही भटकाना था परन्तु शिक्षा कार्य को ताक में रखकर उनकी ड्यूटी ऐसे कामो में लगा दिया जाता है। ऐसे ही अनेक उदाहरण है इस राज्य में जैसे गौठान योजना गौटान योजना को देखें तो वह तो पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है। निर्माण कार्य निम्न स्तर के हैं बारिश और तूफान से वे उजड़ जाते हैं फिर पुनः उस पर व्यय किया जाता है। कुल मिलाकर यह सरकार बजट का दुरुपयोग कर रही है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3