भाजयुमो बालोद अध्यक्ष रौनक कत्याल ने सरेआम बिक रही शराब का किया खुलासा
भाजयुमो बालोद अध्यक्ष रौनक कत्याल ने प्रशासन की खोली पोल खुले आम बिक रही शराब का वीडियो किया वायरल कहा शहर व प्रदेश का शराब के कारण बिगड़ रहा माहोल जिसके जिम्मेदार प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल जी है राजनैतिक स्वार्थ व बड़े नेताओं की जेब गरम करने के लिए बढ़ाई जा रही है कोचियों द्वारा शराब की बिक्री
जहा 2018 में सत्ता में आने के लिए कांग्रेसियों ने गंगा जल पकड़ कर शराब बंदी की कसम खाई । वहा खुलेआम बिक रही शराब। शासन प्रशासन के नाक के नीचे बड़ रहा है शराब कोचियो की संख्या , बड़े नेताओं का जिसपर है हाथ उनके हौसले है बुलंद आखिर कब तक चलेगा गोरख धंधा ।एक आदमी इतनी मात्रा में शराब कैसे ले रहा है, प्रशासन के सपोर्ट से ही चल रहा है कोचियों का धंधा। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती है शराब की बिक्री बड़े जिससे पूरा प्रदेश बरबाद हो, आने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव का खर्चा छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री बढ़ा कर वसूलना चाहते है भूपेश बघेल जी। ये कोचिए नही बघेल जी के सेल्स एजेंट है जिसके जरिए बढ़ रही शराब की बिक्री जिससे हर राज्य के चुनाव का खर्च निकाला जा रहा है उसके साथ साथ अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए बड़े नेताओं की भरी जा रही है जेब यह गोरख धंधा अब बंद करे भूपेश बघेल जनता आप के हर प्रकार का दोगलापन समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम आपको मिल ही जाएगा। #जनता_त्रस्त_कांग्रेस_मस्त