10 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 10 फरवरी 2023 को किया जाना है.खण्ड चिकित्सा अधिकारी डां. विजय ठाकुर डौण्डी एवं स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू दल्ली राजहरा के मार्ग दर्शन में (1 से 19 वर्ष) के बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाई जायेगा.अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं मितानिनो को प्रशिक्षण दिया गया है.रेखू राम साहू ने बताया कि कृमि के कारण बच्चों का शारिरिक, मानसिक विकास रूक जाता है.बच्चो में चिपचिपापन,. वजन कम होना, खाना में रुचि नहीं होता.दल्ली राजहरा के आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूलों में शिक्षकगण कृमि नाशक गोली (एलबेन्डाजांल) खिलाई जायेंगे.कृमि के कारण खून की कमी हो जाती है जिसके कारण बच्चे कुपोषित हो जाते हैं.