मेंरे राजा विक्रमादित्य का मेंला लगता रहे.. लोगों की झोलियां भर्ती रहे,,,, भाई ग्वाल दास
कर्म ही सच्चा धर्म है इसी बात को ध्यान देते हुए राजा वीर सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष राजा विक्रमादित्य का मेला राजा वीर के मंदिर तोरवा बिलासपुर में मनाया जाता है
जिसका 67 वा वर्ष है चार दिवसीय मेला उत्सव मनाया जा रहा है शनिवार से आरंभ हुआ है मंगलवार को समापन होगा रविवार के दिन भाई ग्वाल दास सिंधु धाम गुरुद्वारा की प्रमुख भारती वाधवानी के द्वारा भजन कीर्तन कर संगत को निहाल किया कार्यक्रम की शुरुआत 12:00 हुई राजा वीर की समाधि पर पुष्प अर्पण कर पूजा अर्चना करके की गई इस अवसर पर भाई ग्वाल दास मंडली के द्वारा भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी एक से बढ़कर एक भक्ति भरे भजन गाए जीसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई
विश्वकल्याण के लिए पललो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया व सभी भक्तजनों के लिए आम भंडारा का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारण किया आज मेला उत्सव के दूसरे दिन लोग दूर-दूर से पहुंचे थे राजा वीर के मंदिर में मत्था टेका व कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजा वीर विक्रमादित्य सेवा समिति पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा के सभी सदस्यों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर