WhatsApp का जबरदस्त फीचर; मैसेज सेंड होने के बाद कर पाएंगे एडिट
इस फीचर से आप व्हाट्सएप मैसेज को बिना डिलीट किए उसमें सुधार कर सकेंगे या उसे एडिट कर सकेंगे. उसे एडिट करने के लिए आपको 15 मिनट का समय मिलेगा. मेटा के मुताबिक, वह इस फीचर पर काम कर रहा है. दरअसल, ये जानकारी WABetaInfo पर शेयर की गई है. अगर आप पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं जिसमें ये फीचर नहीं चलेगा तो यूजर को मैसेज मिलेगा. इसके लिए बस आपको व्हाट्सएप के वर्जन को ऐप स्टोर या टेस्टफ्लाइट पर उपलब्ध लेटेस्ट अपडेट में अपडेट करना होगा