WhatsApp का जबरदस्त फीचर; मैसेज सेंड होने के बाद कर पाएंगे एडिट

WhatsApp का जबरदस्त फीचर; मैसेज सेंड होने के बाद कर पाएंगे एडिट

WhatsApp का जबरदस्त फीचर;  मैसेज सेंड होने के बाद कर पाएंगे एडिट

WhatsApp का जबरदस्त फीचर;  मैसेज सेंड होने के बाद कर पाएंगे एडिट



व्हाट्सएप (whatsapp) अपने युजर्स के लिए हर महीने फीचर्स (whatsapp features) को अपडेट करता है. नए अपडेट में व्हाट्सएप ने iOS के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, कैप्शन के साथ फॉरवर्ड मीडिया, सेल्फ मैसेज और भी कई सुविधाएं शुरू की. व्हाट्सएप सिर्फ यही नहीं रुकने वाला है. वो आगे भी कई फीचर्स को रोलआउट करेगा. यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर हैं. आने वाले फीचर में सेंड किए मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी मिलेगी.

इस फीचर से आप व्हाट्सएप मैसेज को बिना डिलीट किए उसमें सुधार कर सकेंगे या उसे एडिट कर सकेंगे. उसे एडिट करने के लिए आपको 15 मिनट का समय मिलेगा. मेटा के मुताबिक, वह इस फीचर पर काम कर रहा है. दरअसल, ये जानकारी WABetaInfo पर शेयर की गई है. अगर आप पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं जिसमें ये फीचर नहीं चलेगा तो यूजर को मैसेज मिलेगा. इसके लिए बस आपको व्हाट्सएप के वर्जन को ऐप स्टोर या टेस्टफ्लाइट पर उपलब्ध लेटेस्ट अपडेट में अपडेट करना होगा


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3