फिजूलखर्ची से बचने आदर्श विवाह के लिए करे प्रेरित "''' विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा
धोबी समाज को एक नई दिशा दशा देने के लिए किया बोर्ड का गठन --- लोकेश कन्नौजे
कमलेश रजक/ मुंडा ""खैरागढ़ में जिला धोबी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं मनोनीत युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कनौजे रजक कल्याण बोर्ड के सदस्य राजेंद्र निर्मलकर छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कनौजे प्रदेश संरक्षक झड़ी राम कनौजे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम रजक प्रदेश महामंत्री नरेंद्र चौधरी मुख्य चुनाव अधिकारी पीपी बलभद्र प्रदेश सलाहकार भरत निर्मलकर प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक बिलासपुर संभागीय महासचिव दिनेश निर्मलकर मुंगेली जिला अध्यक्ष दिलीप रजक महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव निर्मला रजक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिला धोबी समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के पहले समाज की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया गया जो ऐतिहासिक रहा। वही खैरागढ़ निवासी रूपेंद्र रजक पार्षद के द्वारा सामुदायिक भवन के लिए 2 डिसमिल जमीन दान किया जिसका सम्मान समाज के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। परिचय सम्मेलन में समाज के युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे ने भी अपना परिचय दिया।
खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में खैरागढ़ छुईखदान गंडई के नवनिर्वाचित जिलाअध्यक्ष अशोक निर्मलकर जिला उपाध्यक्ष लखन निर्मलकर व उनके कार्यकारिणी महिला प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष नेम बाई निर्मलकर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उपेंद्र रजक व उनके पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा गया था। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व समाज के पदाधिकारियों के द्वारा स्वच्छता के जनक धोबी समाज के इष्टदेव संत गाडगे जी महाराज नातिन धोबिन दाई एवं राम जानकी की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक यशोदा निलंबर वर्मा ने कहा कि फिजूलखर्ची से बचने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आदर्श विवाह के लिए प्रेरित करना चाहिए। परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समाज के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन कराने से समय और धन की बचत होती है। उन्होंने समाज की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ने कहा कि एकता में ही ताकत है। संगठन की एकता से ही आज पूरे छत्तीसगढ़ में धोबी समाज को एक नई पहचान मिल रही है। पूरे जिले में लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव हो रहे हैं यह संगठन की एकता को दर्शाता है।
रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कनौजे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज को एक नई दिशा दशा देने के लिए रजक कल्याण बोर्ड का गठन कर समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। निश्चित तौर पर धोबी समाज विकास की ओर अग्रसर होंगे। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव निर्मला रजक ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए। समाज उत्थान में महिलाओं की भूमिका आवश्यक व महत्वपूर्ण है समाज की बैठक या कार्यक्रम में आने के लिए महिलाएं संकोच ना करें। खैरागढ़ के जिला पदाधिकारियों को समाज के मुख्य चुनाव अधिकारी पीपी बलभद्र के द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राजेंद्र निर्मलकर भागीराम निर्मलकर सरोजनी निर्मलकर संतोषी निर्मलकर मोनिका रजक पार्षद अंगीता रजक राजेंद्र रजक सहित समाज के पदाधिकारी व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।