दूसरी बार अमर मंगलानी(निरंकारी) बने पूज्य सिंधी पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष

दूसरी बार अमर मंगलानी(निरंकारी) बने पूज्य सिंधी पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष

दूसरी बार अमर मंगलानी(निरंकारी) बने पूज्य सिंधी पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष

दूसरी बार अमर मंगलानी(निरंकारी) बने पूज्य सिंधी पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष

चुनाव अधिकारी रमेश रंगलानी ने की घोषणा, समाज के प्यार व विश्वास को टूटने नहीं दूंगा-अमर मंगलानी


जिले के पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष पद पर समाज ने एक बार फिर अमर निरंकारी पर भरोसा जताया है। दूसरी बार उन्हें पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष की कमान समाज ने सौंपी। निर्विरोध अमर निरंकारी, दूसरी बार पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष की कमान संभालेंगे। जिन्हें पुनः तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा निर्वाचन अधिकारी रमेश रंगलानी जी ने की,उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि अमर मंगलानी का बीते तीन वर्ष का कार्यकाल जितना निर्विवाद रहा। उम्मीद है कि आगामी तीन वर्ष का कार्यकाल भी इनका ऐसा ही रहेगा।

चुनाव अधिकारी रमेश रंगलानी ने बताया कि 14 फरवरी को समाज की आमसभा में पूज्य सिंधी पंचायत के तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव कराये जाने का निर्णय किया जाकर 20 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें 4 फार्म लिये गये थे। जिसके जमा करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी तय की गई थी। जिसमें दोपहर एक बजे तक केवल अमर जी मंगलानी का नामांकन आया। जिसके बाद पूज्य सिंधी पंचायत समिति के तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए अमर मंगलानी को निर्विरोध, पुनःअध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की।

समाजसेवी बाबू चावला ने कहा कि समाज ने अमर मंगलानी जी पर भरोसा जताया है, उनकी सबको साथ लेकर चलने वाली भावना के साथ समाज है। ऐसे ही सर्वसमाज को लेकर चलने वाला उनका नया कार्यकाल भी साबित होगा,उम्मीद है सिंधी व सिन्धियत को बढ़ाने में भी वह पुनः जोर शोर से कार्य करेंगें।

दूसरी बार कार्यकाल की जिम्मेदारी से उत्साहित अमर मंगलानी का कहना है कि मुझे तीन साल का अनुभव है, समाज ने जो भरोसा जताया है,उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। उन्होने बता कि सिंधु भवन में कमरों और लिफ्ट का काम जारी है, जिसका लाभ सर्वसमाज के लोग उठा पाएंगे पाएंगे।


यह जानकारी विशाल नवानी के द्वारा दि गई


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3