ग्राम पंचायत अर्जुनी टिकरी में अपनी मां की स्मृति में निखिल जोशी एवं खेमराज साहू एवं सागर देशमुख एवं उनके युवा साथी कोरोना काल से आज तक देते आ रहे निशुल्क शिक्षा

ग्राम पंचायत अर्जुनी टिकरी में अपनी मां की स्मृति में निखिल जोशी एवं खेमराज साहू एवं सागर देशमुख एवं उनके युवा साथी कोरोना काल से आज तक देते आ रहे निशुल्क शिक्षा

ग्राम पंचायत अर्जुनी टिकरी में अपनी मां  की स्मृति में निखिल जोशी एवं खेमराज साहू एवं सागर देशमुख एवं उनके युवा साथी कोरोना काल से आज तक देते आ रहे निशुल्क शिक्षा

ग्राम पंचायत अर्जुनी टिकरी में अपनी मां  की स्मृति में निखिल जोशी एवं खेमराज साहू एवं सागर देशमुख एवं उनके युवा साथी कोरोना काल से आज तक देते आ रहे निशुल्क शिक्षा 


बालोद जिला से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अर्जुनी टिकरी मैं अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती यशवंतीन जोशी जी की स्मृति में निखिल जोशी एवं खेमराज साहू एवं सागर देशमुख एवं उनके युवा साथी कोरोना काल से आज तक निशुल्क शिक्षा देते आ रहे हैं

जिनमें से उन्होंने एमएससी की पढ़ाई विज्ञान समूह से पूरी कर चुके हैं और अभी B.Ed फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे है 

बच्चों को विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाने के लिए इन युवाओं ने मॉडल के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं ताकि बच्चे मॉडल को देखकर समझ कर उस विषय को अच्छे से जान सके अच्छे से समझ आ सके और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण हो सके । मॉडल बायो एनर्जी सॉल्यूशन एवं हिंदी के विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर उन्हें आसानी से समझाया जाता है ताकि वे किसी भी प्रकार से गलती ना करें, और सभी बच्चे सरल और सहज रूप में समझ सके




शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए इन युवाओं ने अपने स्कॉलरशिप को इकट्ठा करके प्रोजेक्टर खरीदा है जिसके माध्यम से डिजिटप्लस की सुविधा उपलब्ध है और बच्चे अच्छे से समझ सके

अतः वह सभी अपने पैसों को आपस में इक्कठा करके बच्चों के लिए कॉपी पेन पेंसिल का वितरण करते हैं जिनमें से 45 बच्चों के लिए कॉपी पेन पुस्तक वितरण किए ताकि उन्हें पढ़ाई करने में कभी भी कठिनाई ना आए।

 खेमराज साहू जी एवं सागर देशमुख जी एवं निखिल जोशी जी ने कहा कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए उन्होंने यह कहां की सभी बच्चों के मानसिक स्थिति को शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए मॉडल बनाकर ही हम उन्हें अच्छे से समझाएंगे ताकि वह किसी भी विषय को रखे ना समझ सके और उन पर विचार कर सके और आने वाले समय में हमारे देश को होनहार एवं काबिल वैज्ञानिक मिल सके।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3