जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में 159 पदों पर निकली भर्ती इस दिन होगा रोजगार कैम्प

जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में 159 पदों पर निकली भर्ती इस दिन होगा रोजगार कैम्प

जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में 159 पदों पर निकली भर्ती इस दिन होगा रोजगार कैम्प

जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग में 159 पदों पर निकली भर्ती इस दिन होगा रोजगार कैम्प



जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर चौक पर 27 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से रोजगार कैम्प लगाया जाएगा। जहां शिक्षित बेरोजगारों के नौकरी के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। 159 पदों पर यह भर्तियां होनी है। इसके लिए अभ्यर्थियों के अपने संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

 
जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक वन साफिंग एंड सॉल्यूशन द्वारा आईटी कंटेंट राईटर के लिए 1, डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव 1, रिलेशनशिप मैनेजर के 6, बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर (केवल महिला) के लिए 1, टेली सेल्स इक्सक्यूटिव (केवल महिला) के लिए 15, सीनियर अकाउंटेंट के लिए 1, मैनेजर के लिए 1 कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10, ऑटो कार्ड के लिए 2, ग्राफिक डिजाइनर सीनियर के 1, बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर के 1, सोशल मीडिया मैनेजर के 1, सेल्स एवं , , मार्केटिंग के 2, टेक्निकल एक्जीक्यूटिव के 3, कम्प्यूटर टीचर के 6, टेलीकॉलर के लिए 10, फील्ड वर्क के 10, एस ब्रांच मैनेजर के 1, रिलेशनशिप मैनेजर बीडीएम / बीडीई / बीडीए के 6, बीडीएम, बीडीई, बीडीए के 3, यूनिट मैनेजर के 3, पीएचपी डेवलपर के 5, बीडीएम, बीडीई, बीडीए के 3, यूनिट मैनेजर के 3 सहित अन्य पदों पर भर्तियां होनी हैं। अभ्यर्थियों को शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3