ब्रह्मलीन बाबा भगतराम साहिब जी का वर्सी महोत्सव तीन दिवसीय मनाया जाएगा

ब्रह्मलीन बाबा भगतराम साहिब जी का वर्सी महोत्सव तीन दिवसीय मनाया जाएगा

ब्रह्मलीन बाबा भगतराम साहिब जी का वर्सी महोत्सव तीन दिवसीय मनाया जाएगा

ब्रह्मलीन बाबा भगतराम साहिब जी का वर्सी महोत्सव तीन दिवसीय मनाया जाएगा


हमारा देश सनातनी धर्म का एक महानतम देश है जिसमें अनेक साधु, संतों, महात्माओं द्वारा सनातनी धर्म का प्रचार- प्रसार किया जाता है अनेक समाज के साधु संतों द्वारा धार्मिक ,आध्यात्मिक के सौहाद्र प्रचार- प्रसार में बहुत बड़ा योगदान है. इसी क्रम में धर्म नगरी चकरभाटा के बाबा आनंदराम दरबार साहिब के परम पूज्य ब्रह्मज्ञानी ब्रह्मलीन सतगुरु बाबा भगतराम साहिब ने भी धर्म, समाज एवं अनुयायियों के लिए अनेक अनुकरणीय कार्य किए हैं.8 वर्ष पूर्व ब्रह्मलीन हुए बाबा भगतराम जी का बाबा आनंद राम सेवा समिति एवं धर्म संगत द्वारा वर्सी महोत्सव 19 ,20 ,21 फरवरी को आयोजन किया जा रहा है . तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव के भक्तिमय कार्यक्रम में संकीर्तन, भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें सा रे गा मा फेम टी.वी.सीरियल के प्रसिद्ध दिव्यांश बालाजी अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे.19 तारीख को प्रातः 6:00 बजे हरि कीर्तन प्रभात फेरी, प्रातः 7:30 सुखमणि साहिब,8:00 ध्वज वंदना के पश्चात रात्रि 9:00 बजे विशेष सत्संग का आयोजन किया जाएगा .20 तारीख प्रातः 10:00 बजे महायज्ञ समारोह के बाद रात्रि 9:00 बजे पुनः भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा .21 फरवरी प्रातः 9:00 बजे से संतो द्वारा सत्संग, कीर्तन ,कथा, गुरुवाणी एवं भोग साहिब का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे आम भंडारा गुरु का प्रसाद भी रखा गया है. नगर के सभी धर्म प्रेमी, श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया गया है इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चकरभाटा कोरबा रायपुर भिलाई के सभी सदस्य लगे हुए हैं 



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3