नियुक्ति तिथि से पेंशन हेतु शिक्षक मोर्चा के जिला स्तरीय धरना में शामिल हुए हजारों शिक्षक
मोहला मानपुर अ.चौकी :--- पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला मोहला मानपुर अ.चौकी द्वारा आज विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय मोहला के सामने जिलास्तरीय एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सयुक्त कलेक्टर हेमन्त भुवार्य जी को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। आज जिला संचालक श्रीहरी,प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि ललिता कन्नौजे,जिला सयोंजक रमेश सोनी,भेषराम रावटे, चंद्रभूषण पांडे,जिला उपाध्यक्ष,राममणी द्विवेदी,दिवाकर बोरकर,जीवन नेताम,हिमेश्वरी देवांगन,दिलीप धनकर, अ.चौकी एवं मानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष राहुलदेव रामटेके, देवशंकर तारम,चंद्रहास सोनी,उर्मिला वाडेकर, भागवत पडोटि, के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पूरे मोहला मानपुर अ.चौकी जिले के शिक्षक उपस्थित हुए। मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में अपने 4 सूत्रीय मांग जिसमे पूर्वसेेवा (शिक्षाकर्मी के पद प्रथम नियुक्ति)के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना की जावे। पेंशन निर्धारण हेतु अहरकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे ।पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान की जावे ।ओ पी एस एन पी एस हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यावहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि की जावे।
आज धरना में 1998 से नियुक्त शिक्षकों ने अपना दर्द व्यक्त किया कि 10 वर्ष की अनिवार्य सेवा न होने की स्थिति में उनको पुरानी पेंशन हेतु पात्र ही नही माना जा रहा है क्योंकि शासन ने उनको संविलियन तिथि से सेवा गणना करने का आदेश जारी किया है जिसके कारण से बहुत सारे शिक्षक पुरानी पेंशन से वंचित हो रहे है। शासन के घोषणा का उनको कोई लाभ नही मिल पा रहा है क्योंकि अधिकारियों का मनमाना रवैय्या जारी है इसके लिए शासन से मांग किया कि पुरानी सेवा की गणना कर पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जावे और इसके लिए जल्द से जल्द स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए उसके पश्चात ही विकल्प चयन करने का संशोधित आदेश जारी किया जावे।