डॉ. प्रतीक उमरे ने महापौर धीरज बाकलीवाल को कसारीडीह के सड़क के निधन पर भेजा शोकपत्र
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने महापौर धीरज बाकलीवाल को कसारीडीह के सड़क के निधन पर भेजा शोकपत्र,शोकपत्र में लिखा कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि दुर्ग नगर निगम अंतर्गत आने वाले कसारीडीह के सड़क नंबर 1 का निधन हो गया है।सड़क को अपने आखों के सामने दम तोड़ता देख कर भी हम वार्डवासी आपसे गुहार लगाते रह गए और कुछ नहीं कर पाए,वार्ड 41 और 42 दोनों के बीच की सड़क थी,दोनों वार्ड के जनप्रतिनिधियों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया,बेचारा अनाथ सड़क राजनीति के चक्कर मे बीच में ही निपट गया,वही राजनीति जिसमें आप माहिर हैं,आपको श्रद्धांजलि सभा मे बुलाना तो चाहते हैं लेकिन आपको आना उसी सड़क से पड़ता जो कि अब है ही नहीं।इसलिए आप विधायक निवास में बैठे बैठे ही श्रद्धांजलि दे दीजिए,लेकिन इस बात की भनक विधायक जी को मत लगने देना नहीं तो वो मुँह से बोलकर ही विज्ञप्ति में कल ही इस सड़क को जीवनदान देकर नया बना देंगे,जैसे कि दुर्ग शहर की अन्य सड़कों को उन्होंने बनाया है।लेकिन अब वार्ड 42 में कुछ समय मे उपचुनाव होना है, वार्डवासियों को इंतजार है उस समय आप अपनी बड़ी कार से वार्ड में आने का कौन सा नया सड़क नापेंगे क्योंकि इस बार वार्डवासी भी नापने के मूड में हैं।
शोकाकुल डॉ. प्रतीक उमरे,पूर्व एल्डरमैन,नगर निगम दुर्ग एवं समस्त वार्डवासी।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि सड़क नम्बर 1 वार्ड 41 और 42 कि मुख्य सड़कों में है,जिसमें गड्ढे ही गड्ढे है,आए दिन कोई ना कोई गिर कर चोटिल हो रहे हैं,कई बार निगम प्रशासन को इस विषय से अवगत कराने के बाद भी फंड नहीं होने का रोना रोकर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।दोनों वार्ड के नागरिक को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए व्यंग्यात्मक रूप से शोकपत्र भेज कर महापौर का ध्यानाकर्षित किया है,जल्द ही सड़क निर्माण नही किया गया तो उग्र आंदोलन एवं प्रदर्शन किया जायेगा।