अशविन पुरी को मिली डाक्टर की मानद उपाधि
बिलासपुर गांधी चौक निवासी नन्दलाल पुरी के भतीजे,साक्षी स्व. राजेश पुरी के सुपुत्र अशविन पुरी ने रशिया के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन किरगीस्तान से एम बी बी एस की डिग्री हासिल कर भारत सरकार द्वारा आयोजित मेडीकल कॉन्सिल ऑफ इंडिया (MCI) की परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण किया।
उन्होंने डॉक्टर की मानद उपाधि हासिल कर अपने माता साक्षी स्व.पिता का एवम् पूरे पुरी परिवार को गौरवान्वित किया है।
बचपन से ही सत्य साई स्कूल प्रशांति निलयम आंध्रप्रदेश फिर कोटा राजस्थान से शिक्षा प्राप्त की उनके डॉक्टर बनने पर दादी एवम् पूरा पुरी परिवार रिश्तेदार एवम् सिन्धी समाज गौरवान्वित हुआ है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर