डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा इंदिरा मार्केट स्थित महात्मा गांधी स्कूल की जर्जर भवन की तत्काल संधारण एवं मरम्मत के आग्रह पर 2 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मरम्मत कार्य के लिए किया गया है
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा इंदिरा मार्केट स्थित महात्मा गांधी स्कूल की जर्जर भवन की तत्काल संधारण एवं मरम्मत का आग्रह दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया गया था,पूर्व एल्डरमैन ने उन्हें अवगत कराया था कि जर्जर भवन में बैठकर सैकड़ों की संख्या में मासूम पढ़ाई कर रहे हैं।मासूमों की जिंदगी पर मौत का संकट मंडरा रहा है।
जिसपर दुर्ग कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल द्वारा पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे को पत्र प्रेषित कर बताया कि 2 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मरम्मत कार्य के लिए किया गया है तथा मरम्मत कार्य पूर्ण होने पश्चात भवन की स्थिति अनुसार प्रस्ताव बना कर उच्च कार्यलय को प्रेषित किया जायेगा।जिसपर पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से चर्चा के दौरान उनका आभार व्यक्त किया एवं बताया कि महात्मा गांधी स्कूल भवन के जर्जर हालत को देखते हुए मरम्मत कार्य के लिए ये राशि बहुत कम है व इसमें वृद्धि कराने का आग्रह किया,जिसपर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आश्वस्त किया है कि इसमें वृद्धि किया जायेगा।