छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समाधान तुँहर दुआर के तहत ग्राम पंचायत कुसुमकसा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समाधान तुँहर दुआर के तहत ग्राम पंचायत कुसुमकसा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समाधान तुँहर दुआर के तहत ग्राम पंचायत कुसुमकसा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समाधान तुँहर दुआर के तहत ग्राम पंचायत कुसुमकसा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया 


कुसुमकसा-- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समाधान तुँहर दुआर के तहत ग्राम पंचायत कुसुमकसा में आयोजित विशेष शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्या का निदान हेतु विभिन्न विभागों में आवेदन दिए तो विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिविर को लेकर गम्भीर नजर नही आये सुबह 10 बजे आयोजित उक्त विशेष शिविर में 11 बजे तक तीन चार विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए थे 11 बजे के बाद अनेक विभागों का स्टाल लगाया गया ,उक्त शिविर में कुल 161 आवेदन प्राप्त हुए सबसे बड़ी विडंबना रही कि विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थिति के चलते किसी भी आवेदन का निराकरण शिविर स्थल पर नही हुआ 
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर किया गया ,ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण की स्वीकृति , राजस्व विभाग में जाति प्रमाण पत्र ,बंटवारा ,फौती उठवाने ,ऋण पुस्तिका बनाने ,त्रुटि सुधार ,विभिन्न विभागों के अनेक आवेदन प्रस्तुत किये ,ग्राम पंचायत द्वारा शासन के निर्देशानुसार प्राप्त समस्त आवेदनों को समाधान हेतु विभागवार भेज दिया गया। 

शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ,नितिन जैन ,कन्हैयालाल भौसार्य ,प्रेमचंद जैन ,जगत सिन्हा ,जीवराखन नेताम ,रोहित कुमार मसियारे ,राजू सिन्हा ,श्रीमती अमाय नागवंशी ,अविनाश ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंडी , विजय निकोसे उद्यान अधिछक अरमुरकसा, छबिकान्त सहारे तकनिकी सहायक मनरेगा ,नेमसिंह अलेन्द्र सचिव ग्राम पंचायत कुसुमकसा ,चेतनलाल भुआर्य ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी ,श्रीमती तन्वी खान पटवारी , अनुज कुमार भुआर्य उप अभियंता ,खुमान जांगड़े ,छन्नूलाल सिन्हा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,महावीर भुआर्य संकुल समन्वयक ,प्रमोद दास मानिकपुरी ,मीनाक्षी सोनी प्रधान पाठिका ,श्रीमती सत्यवती साहू प्रधान पाठिका ,,डॉ ज्योति साहू पशु धन विकास ,रूपेश कुमार पटेल कनिष्ठ अभियंता विधुत विभाग ,राजेश मिश्रा ,नरेशकुमार देवांगन सेल्समेन राशन दुकान ,श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव पर्यवेक्षक महिला बाल विकास , लोकेश सिन्हा रोजगार सहायक, सुरेंन्द्र कुमार सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा कि पूर्व शासन काल मे ग्राम सुराज योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सुराज शिविर लगाया गया ,ग्रामीणों ने अपने व ग्राम के समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन भी दिए किंतु उन आवेदनों का निराकरण ना होने पर तदसमय ग्रामीणों में ग्राम सुराज अभियान के प्रति भारी नाराजगी थी , समाधान तुँहर दुवार शिविर में दिए गए आवेदनों का निराकरण होगा या नही ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3