इंडियन नेशनल स्माल न्यूज पेपर्स एलाइंस फोरम (इंसाफ) के संभागीय अध्यक्ष बने डॉक्टर के हेमंत
इंडियन नेशनल स्माल न्यूज़ पेपर एलाइंस फोरम( इंसाफ ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासु कलवानी के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी डॉ के हेमंत को संस्था का संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया है इस अवसर पर हेमंत ने बताया कि बहुत जल्द ही साप्ताहिक समाचार पत्रों की समस्याओं के लिए छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मिलकर चर्चा करेंगे
डॉक्टर के हेमंत के संभागीय अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगो व पत्रकारों ने खुशि व्यक्त की है शुभकामनाएं दी है व उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की इनमें प्रमुख हैं नानक पंजवानी रमेश कलवानी विजय दुसेजा अशोक हिंदूजा सतराम जेठमलानी जगदीश जगियासी राजकुमार ठारवानी बृजलाल नागदेव सुरेश वाधवानी नरेंद्र नागदेव प्रकाश जाग्यासी कमल दुसेजा दिलीप जगवानी शंकर अधिजा विकास रोहरा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर