सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर के विशेष दिन पर विशेष आयोजन
श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर की अंग्रेजी दिनाँक अनुसार 15 फरवरी 2010 को प्राणप्रतिष्ठा समारोह आयोजित कर माता जी की मूर्ति स्थापना की गयी थी, जिसको कल दिनांक 15 फरवरी 2023 को (दिनांक अनुसार) 13 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है|
समिति के राहुल शर्मा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर कल दिनांक 15 फ़रवरी 2023, दिन - बुधवार को श्री सत्ती चौरा माँ दुर्गा मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किये गए है, जिसमें 15 फ़रवरी, बुधवार को प्रातः 9 बजे :- पूजाअर्चना, माता जी का महाअभिषेक, आरती होगी एवं संध्या 7 :15 बजे 108 पूजा थाल से माता जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जावेगा..