बालोद। आम आदमी पार्टी जिला बालोद कार्यालय में जोनल आब्जर्वर राकेश शाह की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई
बालोद। आम आदमी पार्टी जिला बालोद कार्यालय में जोनल आब्जर्वर राकेश शाह की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी में संगठन विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों के पश्चात सर्कल प्रमुखों की नियुक्ति का सिलसिला जारी है। 10 गांवों के समूह बनाकर सर्कल इंचार्ज की नियुक्ति की जा रही है । प्रत्येक ग्राम में ग्राम समिति बनेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में चुनाव लड़ेगी। राकेश शाह ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर यहां संगठन का निर्माण किया जा रहा है जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ बन जाए। जिलाध्यक्ष कमल कांत साहू ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के शासन को देख कर छत्तीसगढ़ की जनता ठगा सा महसूस करती है जिसके चलते आने वाले चुनाव में आम जनता आम आदमी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाएगी । जिला सचिव चोवेंद्र साहू के अनुसार पूरे बालोद जिले में सर्कल प्रभारियों की नियुक्तियां की जा रही है और ग्राम समिति बनाने का कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में आम आदमी पार्टी कांकेर लोकसभा के सचिव दीपक आर्दे सहित विनय गुप्ता, रमन कुमार साहू, ईश्वर ठाकुर, विशेश्वर सिन्हा, रामस्वरूप बनपेला, बालक साहू, भूपेंद्र साहू, सविता गजभिए, लोचन सिन्हा, खुमान साहू, प्रकाश सोनकर, विजय मंडावी, गैंदलाल सिन्हा, रोहित साहू, भीष्म पितामह साहू, कुशल कलिहारी, मनीष साहू, लक्ष्मण सोनवानी, जागेश्वर साहू, गोपीचंद गांवरे, पवन निषाद, डोमार सिंह भू आर्य, सुखराम, घेवर दास, प्रदीप साहू, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।