हमारी सेवा से किसी के चेहरे पर जरा सभी मुस्कान आ गया तो इससे बड़ी सेवा कुछ भी नहीं हो सकता

हमारी सेवा से किसी के चेहरे पर जरा सभी मुस्कान आ गया तो इससे बड़ी सेवा कुछ भी नहीं हो सकता

हमारी सेवा से किसी के चेहरे पर जरा सभी मुस्कान आ गया तो इससे बड़ी सेवा कुछ भी नहीं हो सकता

हमारी सेवा से किसी के चेहरे पर जरा सभी मुस्कान आ गया तो इससे बड़ी सेवा कुछ भी नहीं हो सकता 

हमर सुघर पंडर दल्ली सेवा समिति ने जरूरतमंदों को दिये कंबल और थाली


 दल्ली राजहरा के हमरसुघहर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल और थाली दल्ली राजहरा हुए नवयुवक युवकों ने एक संस्था बनाई है हमर सुग्गर पंडर दल्ली सेवा समिति इस संस्था के माध्यम से युवकों ने जरूरत मंदो की सेवा करने का काम कर रहे हैं l समिति में लोग अपने प्रिय जनों के याद में या अपने मन से सहयोग राशि दे रहे हैं l सहयोग राशि से इन युवकों ने जरुतत मंदो के लिए आवश्यकता अनुसार समान खरीद कर उन्हें दे रहे हैं l इन युवकों ने सहयोग राशि से एक महिला को सर्व सुविधा युक्त घर बना कर दिए l एक व्यक्ति को इलाज के लिए ₹13126 इकट्ठा कर दिए तथा सहयोग से कई बच्चों तथा महिलाओं के लिए कंबल स्वेटर आदि दिए हैं l वार्ड नंबर 17 एवं वार्ड नंबर 7 मे विद्युत मंडल के सहयोग से विद्युत कनेक्शन कर उनके घर को उजाला किए हैं l
 
समिति के लोगों का कहना है कि सभी सेवा से बेहतर है मानव सेवा यदि हमारे सेवा से किसी के चेहरे पर जरा सभी मुस्कान आ गया तो इससे बड़ी सेवा और इससे बड़ी प्रसाद हमारे लिए कुछ भी नहीं हो सकता l
2 फरवरी के दिन समिति के सदस्यों ने वार्ड नंबर 18 मे शांति बाई सूरजा बाई, शत्रुघ्न सिंह मंगली बाई पार्वती बाई को वार्ड नंबर 14 से फुलेश्वरी साहू वार्ड नंबर 15 से सुरजा बाई वार्ड नंबर 4 से दुलौरिन बाई बासन बाई और सुभान बाई कुल 10 कंबल तथा 10 थाली का वितरण किए l इस दौरान हमर सुघर पंडर दल्ली सेवा समिति के जीवन लाल भोज राम साहू शिव प्रसाद साहू कुमारी ममता नेताम तथा बछित्तर सिंह उपस्थित थे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3