आर्ट ऑफ लिविंग का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया

आर्ट ऑफ लिविंग का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया

आर्ट ऑफ लिविंग का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया

आर्ट ऑफ लिविंग का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया


विश्व शान्ति व सद्भाव के लिए वैश्विक स्तर पर 180 देशों में आध्यात्मिक कार्य कर रही संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का सात दिवसीय शिविर वूमेन लीडर शिप ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया - जो कि विभिन्न क्षेत्रों से आए 56 प्रतिभागियो के साथ सम्पन्न हुआ - इस शिविर की विशेषता महिला सशक्तीकरण रहा - जिसमें महिलाओं को सिखाया गया कि वो हर क्षेत्र में स्वय को कैसे मजबूत रख सकती हैं, इस शिविर की प्रशिक्षिका बंगलोर आश्रम से आई शबरी दीदी जी थी तथा इस कार्य की संयोजन किया नीलू दास जी, डॉ श्रीदेवी जी, सुशीला पवार जी , अंशुला सैनी जी श्रुति जी, गितान्जली जी ,हमिदाजी, राधिका आडवाणी जी, निवेदिता जी ने तथा प्रीतपाल सिंह जी, विकास साहु जी का भी विशेष सहयोग रहा 




श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3