डॉ. प्रतीक उमरे ने परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त करने का प्रयास करते हुए दुर्ग शहर के विद्यालयों के बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को "मोदी किट" वितरण प्रारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा में परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को दिये गये सलाह को अमलीजामा पहनाते हुए दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा नई पहल किया गया है,उनके द्वारा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षाओं को तनाव मुक्त बनाने का प्रयास करते हुए दुर्ग शहर के विद्यालयों के बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को "मोदी किट" वितरण प्रारंभ किया गया जिसे सर्वप्रथम गवर्नमेंट स्कूल के बोर्ड के छात्र छात्राओं को वितरित किया गया।जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो वाली लैमिनेटेड पाउच में परीक्षा के लिए जरूरी मूल वस्तुएं पेन, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल, एडमिट कार्ड होल्डर पाउच इत्यादि उपलब्ध कराई गई हैं।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से छात्रों को परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान स्ट्रेस फ्री रहने की सलाह दिया है।अक्सर जल्दबाजी में छात्र परीक्षा के लिए जरूरी बेसिक समान भूल जाते हैं जिससे उनकी परीक्षा प्रभावित हो जाती है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए अपने शहर स्तर पर बोर्ड के छात्रों की मदद के प्रयास के लिए "मोदी किट" वितरित किया जा रहा है।"मोदी किट" दुर्ग शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।