गोकुल बंजारे चंदन छत्तीसगढ़ माटी पुत्र से सम्मानित हुए
बेमेतरा - बेमेतरा के गीतकार और छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के बेमेतरा जिला अध्यक्ष गोकुल बंजारे चंदन को सत्य के प्रचार पंथी नवयुवक मंडल पिटोरा (नंदनी खुंदनी) जिला दुर्ग द्वारा गत दिनो पिटोरा लोक कला महोत्सव मे उनके साहित्यिक एवं विभिन्न कलात्कम एवं समाजिक गतिविधियों के तहत उन्हे छत्तीसगढ़ माटी पुत्र से सम्मानित किया गया ईस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे श्री छत्तर सिंह डेहरे जी सेवा निवृत आई.ए.एस. अधिकारी,अध्यक्षता के रूप मे श्री के.के.खेलवार जी,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे पद्म श्री राधेश्याम बारले जी,स्थानिय सरपंच श्री बरसन नवरंगे जी, लोक गायिका श्रीमती अमृता बारले जी,दुर्ग जिलापंचायत सदस्य श्री मति चंद्रकला मनोज मनहर,श्री मति कांति बंजारे,पिटोरा लोक कला महोत्सव अध्यक्ष यशवंत डहरिया, सोनू मारकण्डेय,दिलेश्वर गायकवाड़ तथा साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ के अध्यक्ष और बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी जी,सेवा निवृत्त शिक्षक दुर्गा शंकर चतुर्वेदी जी, तथा उक्त ग्राम के सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।