डौंडीलोहारा: भाजपा की सरकार आने पर हर गरीब परिवार को पक्का मकान देंगे: ठाकुर
डौंडीलोहारा: प्रधानमंत्री आवास कार्यक्रम के तहत भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा ग्राम रेघनी के ग्रामीणों के बीच पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनके मकान नहीं बन पाने की जानकारी दी। होरीलाल व जिला मंत्री संजय दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। इस कारण गरीबों का प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पा रहा है, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के सिर पर पक्की छत हो।
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना गांव में रहने वाले हर गरीब परिवार की पक्की छत हो है, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार के राज्यांश नहीं मिलने के कारण गरीबों का प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पा रहा है। यदि भाजपा की सरकार आती है तो हर गरीब परिवार को पक्का मकान दिया जाएगा। :छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन सरकार की जरूरत आ पड़ी है। इस दौरान मंडल विस्तारक जसराज शर्मा, प्रीतम साहू, रामजी महला सहित ग्रामीण उपस्थित थे।