डॉ. प्रतीक उमरे ने राज्य के स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन को ज्ञापन प्रेषित कर महात्मा गांधी स्कूल की तत्काल नवीनीकरण करने की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने राज्य के स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन एवं दुर्ग जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को ज्ञापन प्रेषित कर इंदिरा मार्केट स्थित महात्मा गांधी स्कूल की तत्काल नवीनीकरण करने व दुर्ग शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग किया है।
पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया दुर्ग के महात्मा गांधी स्कूल की इमारत पूरी तरह से बदहाली का शिकार हो चुकी हैं।पूरे ढांचे के साथ ही कमरों की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।छत कब गिर जाए,कुछ कहा नहीं जा सकता है।लेकिन,छत के नीचे बैठकर सैकड़ों की संख्या में मासूम पढ़ाई कर रहे हैं।मासूमों की जिंदगी पर मौत का संकट मंडरा रहा है।लगभग 500 बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं,लेकिन शिक्षा विभाग के अफसरों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा।
इस सरकारी स्कूल में शिक्षा के नाम पर मासूमों को मौत के मुंह में धकेलने का काम चल रहा है,लेकिन शिक्षा विभाग नींद की आगोश में है।भवन जर्जर होने के कारण छत से प्लास्टर गिरने लगा है।छत में लगे राड भी एक-एक कर गिर रहे हैं।जिसकी वजह से कभी भी हादसा हो सकता है,जिसका खामियाजा जर्जर इमारत की छत के नीचे पढ़ रहे मासूम छात्रों को भुगतना पड़ सकता है।लेकिन,दुर्ग जिले के भ्रष्ट शिक्षा विभाग के अफसरों को इसकी कोई परवाह नहीं है।
इसी वजह से जर्जर छत के नीचे मासूम छात्रों के जीवन में मौत का साया लगातार मंडरा रहा है।शायद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की इंसानियत मर चुकी है और वो किसी दुर्घटना के इंतजार में है जिसमें से भी उनको कुछ कमाई का साधन उपलब्ध हो सके।