पूज्य सिंधी छत्तीसगढ़ पंचायत ने मुख्यमंत्री से चेट्री चंद्र पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की
सिन्धी समाज के प्रमुख त्यौहार पर अवकाश नहीं होता है, उसी सन्दर्भ में पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत रायपुर का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रायपुर उत्तर श्री श्रीचंद सुंदरानी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के दौरान सिन्धी पंचायत द्वारा आयोजित भगवान श्री झूलेलाल सांई के जन्मोत्सव पर्व चेट्रीचंड्र के अवसर पर दिनांक 22 मार्च 2023 को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम "चंद्र जी रात" में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही भगवान श्री झूलेलाल सांई के जयंती दिवस दिनांक 23 मार्च 2023 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय अवकाश घोषित करने हेतु ज्ञापन दिया गया, जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि अवकाश के मांग पर विचार किया जायेगा।पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के चेयरमेन श्री रमेश मिरघानी जी ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय से सिन्धी समाज की अन्य मांगों एवं समस्याओं पर भी चर्चा किया गया जिसे मुख्यमंत्री महोदय ने गंभीरता से सुना एवं साकारात्मक समाधान करने का आश्वासन दिया। पंचायत द्वारा छत्तीसगढ़ शासन में शासकीय प्रतिनिधित्व देने पर आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल जी ने इस अवसर पर बताया कि हमारी सरकार से हर वर्ग के लोग खुश हैं एवं सरकार द्वारा जनता के हित में संचालित जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रदेश के सभी किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, कर्मचारियों एवं महिलाओं में खुशी का माहौल है।
पूज्य छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के महासचिव श्री इन्द्रकुमार डोडवानी जी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी जी के साथ चेयरमेन श्री रमेश मिरघानी, श्री किशोर आहुजा कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश वासवानी, श्री जितेन्द्र बडवानी, श्री चेतन तारवानी, महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती भावना कुकरेजा, छत्तीसगढ़ सिंधी एकादमी की सदस्या श्रीमती राधा राजपाल, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष श्री वासु जोतवानी, श्री भगवाना रेलवानी, सचिव श्री सुदेश मंध्यान, श्री मोहन होतवानी एवं अधिवक्ता श्रीमती ट्विंकल मनवानी उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर